16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने बीच बाजार पति को चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

— पत्नी से पति का चल रहा है विवाद, 2012 में हुई थी शादी— युवक द्वारा दूसरी शादी करने की जानकारी होने पर पहुंची थी पहली पत्नी— युवक को अपने साथ थाने ले गई शिकोहाबाद पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
Pitai

युवक को चप्पल से पीटती महिला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। पत्नी ने पति को बीच बाजार चप्पलों से पीट दिया। इस नजारे को देख लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बताया जा रहा है पति और पत्नी के बीच विवाद चला आ रहा है। पति ने एक माह पूर्व दूसरी शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर पहली पत्नी अन्य महिलाओं को साथ लेकर पहुंच गई और पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें—

प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस की सुरक्षा का गुरुवार को हुआ ट्रायल, डीएम और एसएसपी रहे मौजूद

शिकोहाबाद क्षेत्र का है मामला
पूरा मामला शिकोहाबाद नगर पालिका के सामने का है। जहां एक युवक जन सेवा केन्द्र की दुकान पर बैठा था। तभी उसकी पहली पत्नी अन्य महिलाओं के साथ दुकान पर आ धमकी और हाथ में चप्पल लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पत्नी ने पति को पकड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। महिला ने बताया कि उसकी शादी 17 फरवरी 2012 को हुई थी। शादी के बाद से ही युवक उसके साथ मारपीट करने लगा और 2013 में इसने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिसका कोर्ट में अभी मामला विचाराधीन है। 14 मई 2021 को मेरे पति ने गांव घिरोर जिला मैनपुरी से दूसरी शादी कर ली है। जब यह यह जानकारी करने के लिए दुकान पर पहुंची तो पति ने अभद्रता कर दी। इसी बात को लेकर मैंने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। फिलहाल दोनों पक्षों का थाने में समझौता कराने का प्रयास चल रहा है।