6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई दूज पर मायके नहीं भेजा, तो विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

मायका पक्ष ने ससुराल में की तोडफ़ोड़ और लूटपाट, पति और सास समेत तीन हिरासत में

2 min read
Google source verification
suicide in firozabad

suicide in firozabad

फिरोजाबाद। टूंडला थाना क्षेत्र में मायके न भेजे जाने से नाराज विवाहिता ने नींद की गोलियों का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। गुस्साए मायका पक्ष ने ससुराल में तोडफ़ोड़ और लूटपाट कर दी। पुलिस ने पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया है।

डेढ साल पहले हुई थी शादी
थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद निवासी बंटू उर्फ अरूण पुत्र ताराचन्द्र की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व थाना न्यू आगरा के नगला पदी निवासी प्रभूदयाल की पुत्री भावना के साथ हुई थी। मायका पक्ष का कहना है कि ससुरालीजनों ने भाई दौज पर भावना को मायके नहीं भेजा था। दहेज के लिए उसे परेशान करते थे। शनिवार शाम भावना ने अपनी छह माह की मासूम बच्ची को ननद विनीता के साथ बाहर भेज दिया था।

ससुर की खाली नींद की गोलियां
मौका पाकर विवाहिता ने ससुर की घर में रखी नींद की गोलियां खा ली। जानकारी होने पर ससुरालीजन विवाहिता को निजी अस्पताल लेकर गए। जहां सुबह तक हालत में सुधार न होने पर एफएच मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर मायका पक्ष के लोग मौहम्मदाबाद आ गए।

ससुराल में की तोडफोड, लूटपाट
जहां उन्होंने घर में तोडफ़ोड़ और लूटपाट कर दी। घर में रखे चूल्हे को तोड़ दिया। पंखे और अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मायका पक्ष अलमारी और बक्शे खोलकर सामान निकालकर ले गए। आस-पास के लोगों ने बताया कि तोडफ़ोड़ करने वाले अपने साथ नगदी और सोने-चांदी के जेवर भी निकालकर ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे मायका पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने पति समेत सास सुशीला देवी, ससुर ताराचन्द्र को हिरासत में लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि नींद की अधिक गोलियां खाने की वजह से महिला की मौत होना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। फिलहाल पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया गया है।