पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में पशु चराने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक का नदी में पैर फिसल गया था। पुल से देख रहे बच्चों ने नदी में कूदकर शव को बाहर निकाला। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह प्रतिदिन पशु चराने नदी किनारे जाता था।
यह भी पढ़ें— फिरोजाबाद: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल यह था पूरा मामलाएका फिरोजाबाद के गांव रामपुर निवासी हेतराम के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र रमाकांत अपने पशुओं को खोलकर गांव के नजदीक अरिन्द नदी में पानी पिलाने के लिए ले गया था। पानी पिला कर लौटते समय नदी के किनारे पर पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। पुल से देख रहे गांव के कुछ बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण कोई उसमें कूदने की जहमत नहीं उठा सका। तभी रामपुर निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार बघेल ने नदी में छलांग लगा दी और कुछ देर बाद वह रमाकांत का शव लेकर नदी के बाहर आ गया। युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Hindi News / Firozabad / पशुओं को पानी पिलाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत, शव बरामद