28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर पर चढ़ते समय युवक का पैर फिसलने से दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

— थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड स्थित ईंट मंडी का मामला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

less than 1 minute read
Google source verification
Tractor death

Tractor death

फिरोजाबाद। ट्रैक्टर पर चढ़ते समय एक युवक फिसलकर टायर के नीचे आ गया। युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक शिकोहाबाद का रहने वाला था वह ईंट मंडी में आया था। वह ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें—

नौ साल से अधर में लटका है टूंडला-फतेहाबाद पुल, नाव से दूरियां मिटा रहे ग्रामीण, देखें वीडियो

थाना उत्तर क्षेत्र का मामला
मूल रूप से शिकोहाबाद के बछेला बछेली निवासी मिलन बाबू पुत्र महाराज सिंह फिरोजाबाद ईंट मंडी में आया हुआ था। ट्रॉली में ईंट भरकर ट्रैक्टर जैसे ही रवाना हुआ। वह चलते हुए ट्रैक्टर में चढ़ने का प्रयास करने लगा। तभी वह पहिए के नीचे आ गया और उसके मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत लापरवाही की वजह से हुई है।

यह भी पढ़ें—

सरिया व्यापारी से फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

बरतें सावधानी
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में जरा ध्यान से काम लेना चाहिए। चलते वाहन से न उतरना चाहिए और न चढ़ना ही। वाहन रूकने के बाद ही उसमें चढ़ना चाहिए। एक मिनट की देरी आपकी जिंदगी बचा सकती है।