
Tractor death
फिरोजाबाद। ट्रैक्टर पर चढ़ते समय एक युवक फिसलकर टायर के नीचे आ गया। युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक शिकोहाबाद का रहने वाला था वह ईंट मंडी में आया था। वह ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें—
थाना उत्तर क्षेत्र का मामला
मूल रूप से शिकोहाबाद के बछेला बछेली निवासी मिलन बाबू पुत्र महाराज सिंह फिरोजाबाद ईंट मंडी में आया हुआ था। ट्रॉली में ईंट भरकर ट्रैक्टर जैसे ही रवाना हुआ। वह चलते हुए ट्रैक्टर में चढ़ने का प्रयास करने लगा। तभी वह पहिए के नीचे आ गया और उसके मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत लापरवाही की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें—
बरतें सावधानी
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में जरा ध्यान से काम लेना चाहिए। चलते वाहन से न उतरना चाहिए और न चढ़ना ही। वाहन रूकने के बाद ही उसमें चढ़ना चाहिए। एक मिनट की देरी आपकी जिंदगी बचा सकती है।
Published on:
23 Jun 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
