12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: नाबालिग का मेडिकल कराने आए थे परिजन, अस्पताल में युवक की इसलिए कर दी पिटाई

— परिजनों का आरोप था कि युवक चिकित्सकों से मेडिकल न करने के लिए सांठ—गांठ करने आया था।

2 min read
Google source verification
Pitai

Pitai

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में दबंग ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे परिजन मेडिकल का इंतजार कर रहे थे। तभी गांव का एक युवक अस्पताल में आ गया, जिसे देखकर परिजनों ने उस युवक की पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप था कि गांव का युवक डॉक्टर से मेडिकल न करने की बात करने के लिए आया था। उनकी बेटी के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की है।

कानून व्यवस्था ध्वस्त
फ़िरोज़ाबाद जिले में एक बार फिर कानून को ताक पर रख देने का मामला सामने आया है। फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल में नाबालिंग छेड़छाड़ का मेडिकल कराने आये लोगो ने एक युबक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी ,युबक पर आरोप था कि गाव के ही एक युबक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है उसका मेडिकल गलत ओर रुकवाने का आरोप लगा कर पिटाई कर दी ,मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बसई मोहम्मदपुर का है मामला
मामला थाना बसई मोहमदपुर के टोटलपुर का है। जहां एक किशोरी के साथ गांव के एक युवक ने गलत काम करने का प्रयास किया। किशोरी का मेडिकल करवाने परिजन पीड़िता के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं गांव के एक व्यक्ति भी अस्पताल में आ धमका जिसको देख परिजन नाराज हो गए और उस पर डॉक्टर को अपना काम सही नही करने देने का आरोप लगाया। परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसको आस—पास के लोग और ट्रामा सेंटर में तैनात पुलिस कर्मी ने छुड़वाया। वहीं जिसकी पिटाई लगाई गई वो अपने ऊपर लगे आरोपो को गलत बता रहा था।

शौच जाते समय की थी छेड़छाड़
पिटाई की यह तस्वीर फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल की है।,जहां कानून को ताक पर रख कर एक युबक की सरेआम थप्पड़ और घूसों से जमकर धुनाई कर दी। आरोप है कि थाना बसई मोहम्मदपुर के टोटलपुर में गांव में एक नाबालिग युवती को गांव के ही तीन बच्चों के पिता ने शौच को जाते समय छेड़छाड़ कर दी। जिसका मेडिकल कराने आये युवती के साथ वालो ने जिला आये गांव के ही एक युबक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।