22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Jihad : यूसुफ बना अमित: 5 साल तक लिव इन में रहा, शादी पर बोला- इस्लाम कबूलो तभी करूंगा निकाह

Love Jihad: यूसुफ नाम के लड़के ने अपना नाम बदलकर पहले तो हिंदू युवती को अपने प्यार में फसाया। इसके बाद उसके साथ 5 साल तक लिव इन में रहा। युवती ने जब युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो सच्चाई सामने आ गई।

2 min read
Google source verification
 yusuf-became-amit-lived-in-live-in-for-5-years

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां यूसुफ नाम के लड़के ने अपना नाम बदलकर पहले तो हिंदू युवती को अपने प्यार में फसाया। इसके बाद उसके साथ 5 साल तक लिव इन में रहा। युवती ने जब युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तब सच्चाई सामने आई। यूसुफ ने हिंदू युवती को इस्लाम कबूल करने पर उससे निकाह करने की बात कही। युवती ने युवक के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

नाम बदलकर 5 साल तक लिव इन में रहा
लव जिहाद का यह मामला फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद मोहल्ला स्वामी नगर का है। यहां पर मैनपुरी जिले के थाना ओछा की एक युवती अपने प्रेमी अमित के साथ पांच साल से किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती ने अमित से शादी करने की बात कही। पहले तो अमित ने टालमटोल की, लेकिन बाद में अपनी सच्चाई उगल दी।

इस्लाम कबूल कर लो निकाह कर लूंगा
यूसुफ ने सच्चाई सामने आने के बाद युवती से धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। उसने युवती से कहा कि अगर तुम इस्लाम कबूल कर लेती हो तो मैं तुमसे निकाह कर लूंगा। यह सुनकर युवती के होश उड़ गए। युवती का आरोप है कि यूसुफ ने कहा कि जब तक वह धर्म परिवर्तन नहीं करोंगी तब तक वह निकाह नहीं करेगा। वहीं, उसके परिजनों ने भी धर्म परिवर्तन करने के बाद ही शादी की बात कही।

यह भी पढ़ें: UP Crime: Ex IPS का दावा- प्रदेश में बदला क्राइम का पैटर्न, अतीक-अशरफ और जीवा की हत्या में एक बात कॉमन…

पुलिस ने दर्ज मुकदमा
लव जिहाद का शिकार होने के बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश पर शिकोहाबाद पुलिस ने यूसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले में SP ग्रामीण का कहना है कि इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी और आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।