
Papite Ka Halwa
Papite Ka Halwa: सर्दियों में जब हमारी त्वचा और बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है, तब पपीता का हलवा एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। यह हलवा न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। पपीता में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और फाइबर होते हैं। जो स्किन और बालों को निखारने में मदद करते हैं। साथ ही यह हलवा हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो सर्दियों में आपकी सेहत को बनाए रखने में मददगार होते है। अगर आप पारंपरिक हलवा से कुछ अलग और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं तो पपीता का हलवा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते है, इसे बनाने की आसान विधि और इसके लाभ के बारे में।
पपीते में विटामिन C, विटामिन A, विटामिन B9, पोटैशियम और मैग्नीशियम के साथ ही इसमें कैल्शियम, विटामिन B1, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन E जैसे पोषक पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। पपीते का हलवा (Papite Ka Halwa) खाने में हल्का मीठा और स्वादिष्ट होता है। यह पारंपरिक हलवे से अलग होता है, क्योंकि इसमें घी और चीनी की मात्रा कम होती है। इसके अलावा यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो सेहत का ध्यान रखते हुए मिठाइयों का आनंद लेना चाहते हैं।
पका हुआ पपीता- 2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
घी- 2 टेबलस्पून
चीनी या गुड़- स्वादानुसार
दूध- 1/2 कप
इलायची पाउडर- 1/4 टीस्पून
ड्राई फ्रूट्स- गार्निश के लिए
सबसे पहले एक अच्छा पका हुआ पपीता लें। पपीता जितना पक्का और मीठा होगा, हलवा उतना ही स्वादिष्ट बनेगा। पपीते को अच्छे से छील लें और फिर इसे कद्दूकस कर लें। ध्यान रखें कि पपीता न ज्यादा गीला हो, न ज्यादा सूखा।
अब एक कढ़ाई में 2 से 3 चम्मच देसी घी डालकर गरम करें। जब घी गरम हो जाए, तो उसमें कद्दूकस किया हुआ पपीता डालें। पपीते को धीमी आंच पर भूनें। आपको इसे तब तक भूनना है, जब तक पपीते का सारा पानी सूख न जाए और वह घी छोड़ने न लगे।
जब पपीता अच्छे से भुन जाए और उसमें से घी भी निकल जाए तो उसमें 1 कप दूध डालें। इसके साथ ही स्वाद अनुसार चीनी या गुड़ भी डालें। गुड़ डालने से हलवे में एक अलग ही स्वाद आता है, लेकिन अगर चीनी पसंद हो तो वह भी डाल सकते हैं। हलवे को अच्छे से मिलाकर पकने दें। इसे धीमी आंच पर पकाएं, ताकि दूध और पपीता अच्छे से मिल जाएं और हलवा गाढ़ा होने लगे। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि हलवा जले नहीं।
जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो इसमें 1/2 चम्मच इलायची पाउडर डालें। इलायची से हलवे की खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं। इसके बाद ऊपर से काजू, बादाम और किशमिश डालें। आप चाहें तो थोड़ी सी केसर भी डाल सकते है, इससे हलवे का रंग और भी खूबसूरत हो जाएगा। अब हलवे को अच्छे से मिला लें और 2-3 मिनट तक पकने दें।
पपीते का हलवा न केवल टेस्टी होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
1. डाइजेशन में मददगार- पपीता पाचन के लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद पपैन एंजाइम पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
2. विटामिन्स और फाइबर- पपीते में विटामिन A, C और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है।
3. लो-कैलोरी डेजर्ट- यह हलवा कम कैलोरी वाला होता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो मीठा खाने के शौकीन के साथ सेहत का ख्याल भी रखते हैं।
4. स्किन और बालों के लिए फायदेमंद- पपीते में एंटी- ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को निखारने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
Published on:
29 Nov 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allफूड
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
