नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 08:51:05 pm
Namita Kalla
Smart Kitchen Hacks Using Freezer : दोस्तों व रिश्तेदारों के अचानक घर आ जाने से 'अब मेन्यू क्या होगा?' सोचना करिये बंद। खाना बाहर से नहीं मंगवाना पड़ेगा घर पर ही स्वादिष्ट और जल्दी बन जाएगा खाना। मेन्यू में होगी लेमन वॉटर, छोले - भटूरे, मटर पुलाव, राजमा- चावल, बनाना स्मूदी, मैंगो शेक, जैसी अन्य सामग्री। यह सब जल्दी भी बन जायेगी। आइए जानते हैं कैसे।
Freezer Hacks : क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की अचानक से घर पर मेहमान आ गए और आप सोच में है की लंच या डिनर में उनके लिए क्या स्पेशल बनाएं ? कभी सस्ता मिलने पर सब्जी, फ्रूट्स, या मसाले ज़रूरत से ज़्यादा ले आए या फिर अगस्त के महीने में अल्फांसो खाने का मन हो गया?
अगर यह सब आपके साथ होता है और आप इन सब का इलाज तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम आपको बताएंगे किस तरह आइस ट्रे, टप्परवेयर बॉक्स सेट, नेट के बैग्स की मदद से आप दो से तीन महीने (कभी कभी पांच महीने) तक अपने घर के फ्रीजर में आसानी से सामान स्टोर कर सकते हैं।