ARO लगाने की जरूरत नहीं, धूप से चुटकियों में ऐसे क्लीन करें पीने का पानी
जयपुरPublished: Jun 09, 2023 01:05:06 pm
उल्टी, दस्त, अपच, पेटदर्द, जुकाम, टायफाइड, पीलिया और त्वचा रोग आदि ऐसे कई रोग हैं जो दूषित पानी की वजह से फैलते हैं।
उल्टी, दस्त, अपच, पेटदर्द, जुकाम, टायफाइड, पीलिया और त्वचा रोग आदि ऐसे कई रोग हैं जो दूषित पानी की वजह से फैलते हैं। इन रोगों से लडऩे के लिए जरूरी है कि हम साफ पानी पिएं (Drink Clean Water)। पानी साफ (Water Clean) करने के लिए लोग घरों में ARO लगवाते हैं जो काफी महंगा पड़ता है। आरो से पानी की गुणवत्ता घटने के साथ ही इससें पानी की बर्बादी भी काफी होती है जो ठीक नहीं। लेकिन हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसें आप बिना पैसा खर्च किए पानी को साफ कर सकते हैं।