
नई दिल्ली। एशियन कप क्वालीफायर के एक मैच में भारतीय टीम ने मकाऊ को हराने में कामयाबी हासिल की। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने बलवंत सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मकाऊ को 2-0 के शिकस्त दी। टीम की ओर से दोनों गोल बलवंत सिंह ने किया। जीत के साथ ही भारतीय फुटबाल टीम ने एशियन कप क्वालीफायर में अपनी स्थिती मजबूत कर ली है। साथ ही टीम के रैंकिंग में भी मजबूती आई है। टीम अभी फीफा रैंकिंग में 96 स्थान पर हैं। जो कि भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
भारत की तीसरी जीत
यह भारत की क्वालीफायर में लगातार तीसरी जीत है। जीत के बाद वह ग्रुप-ए में शीर्ष पर बना हुआ है, जिससे उसके क्वालीफाई करने की संभावना ज्यादा हो गई है। एएफसी एशियन कप का
आयोजन 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होगा। आपको बता दें कि भारत में फुटबाल की टीम अभी अपने शुरुआती दिनों में है। फिर भी टीम ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसा रहा मुकाबला
भारत ने अच्छी शुरुआत की। उदांता और नारायण दास को काफी मौके मिले, लेकिन मेजबान टीम ने उन्हें रोक लिया। भारतीय खिलाड़ियों के काफी प्रयास के बाद भी टीम पहले हाफ में गोल नहीं कर पाई। यही हाल मेजबान टीम का था। भारतीय डिफेंस को वह भेद पाने में असमर्थ रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में सुनील छेत्री ने प्रीतम कोटल के पास पर हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहर चली गई।
बलवंत ने खोला खाता
भारतीय टीम के आक्रामक खेल को देखते हुए लग रहा था कि वह जल्द ही अपना खाता खोलेगी। 57वें मिनट में बलवंत ने यही किया। उन्होंने नारायण दास की बेहतरीन किक पर सटीक हेडर मारते हुए गेंद को नेट में डाला। बलवंत का यह राष्ट्रीय टीम के लिए पहला गोल था। भारत को दूसरा गोल मेजबान टीम के डिफेंस की गलती से मिला जिसका बलवंत ने बखूबी फायदा उठाया और गेंद को छीनते हुए उसे गोलपोस्ट में डाल दिया। उनके पास कुछ ही मिनटों बाद तीसरा गोल करने का मौका था, लेकिन वह चूक गए।
Published on:
06 Sept 2017 03:58 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
