
chennaiyin fc coach owen coyle
फातोर्दा : चेन्नइयन एफसी (CFC) इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन के फाइनल में एटीके से 1-3 से हारकर तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। अपनी टीम की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेन्नइयन के मुख्य कोच ओवेन कॉयले ने कहा कि उनकी टीम बेहतर फुटबॉल खेली, लेकिन साथ में गोल करने के कई मौके भी गंवाए।
स्पेनिश मिडफील्डर जेवियर हनार्डिज के बेहतरीन दो गोल की मदद से के दम पर एटीके ने शनिवार को फातोर्दा, गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीत दर्ज की। एटीके इससे पहले 2014 और 2016 में भी विजेता रह चुकी है।
कॉयले बोले, मौके न भुनाने का भुगतना पड़ा खामियाजा
कॉयले ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज सिर्फ स्कोरलाइन ही गलत रहा। अगर आप मौकों को नहीं भुनाएंगे तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए आज प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य हैं। उन्होंने कुछ शानदार बचाव किए। कॉयले ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस जीत का श्रेय एटीके को श्रेय देना चाहिए, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि उनकी टीम बेहतर नहीं थी। कॉयले ने कहा कि हम एक ऐसी टीम थे, जिसने बेहतर फुटबॉल खेली, लेकिन साथ में गोल के मौके भी गंवाए।
यह रात हमारी नहीं थी
चेन्नइयन के कोच ने कहा कि बतौर क्लब उनकी टीम ने शानदार क्लास दिखाया। आज की रात हमारी रात नहीं थी। कॉयले ने कहा कि जीत के लिए विजेता टीम को बधाई देना चाहिए, क्योंकि यही खेल की प्रकृति है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि अगली बार आप भी इस स्थिति में होंगे, जब आप ट्रॉफी उठाएंगे।
Updated on:
15 Mar 2020 03:44 pm
Published on:
15 Mar 2020 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
