
ISL 5 : नई शुरुआत के लिए उतरेंगे एटीके, केरला ब्लास्टर्स
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व चैम्पियन एटीके शनिवार को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रिड़ांगन में दो बार की उपविजेता केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक नई शुरुआत करने उतरेगा। आईएसएल के पांचवें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। लीग का यह सीजन इस बार लगभग छह महीने तक चलने की संभावना है। इसमें तीन ब्रेक भी हैं जिनमें दो फीफा विंडो और एक एएफसी एशिया कप-2019 के लिए भारत का तैयारी कैम्प भी है।
कोच रेने मुलेंस्टीन को हटाया था -
पिछले सीजन में एटीके की टीम नौवें नंबर पर जबकि केरला छठे नंबर पर रही थी। एटीके ने अपने इस प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच टेडी शेरिंगम को बर्खास्त कर दिया था, जिनके मार्गदर्शन में टीम केवल चार मैच ही जीत पाई थी। टीम ने इस बार स्टीव कोपेल को नया कोच नियुक्त किया है। केरला ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद कोच रेने मुलेंस्टीन को हटा दिया था। टीम इस बार इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स के साथ लीग में उतर रही है।
पहली बार सचिन के बिना केरला -
कोपेल पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी के कोच थे। यह पूछे जाने पर कैसे आप खुद को नए शहर में ढाल रहे हैं, उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, यह अन्य स्थानों से अलग है। मैं भाग्यशाली हूं कि पहले सीजन में मुझे केरला के साथ रहने का मौका मिला था। लेकिन यहां आपको पूरे सप्ताह फुटबाल की भावना देखने को मिलती है।" एटीके में इस बार सात में से छह विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें आईएसएल में खेलने का अनुभव है। वहीं केरल की टीम पहली बार अपने स्टार मालिक सचिन तेंदुलकर के बिना उतरने जा रही है। सचिन ने टीम में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। केरला ब्लास्टर्स के पास काइरिल काली, नेमांजा लाकिक पेसिक, संदेश झिंगान और अनस एडाथोडिका के रूप में डिफेंडर है। इसके अलावा टीम ने इस बार जाकीर मुंडाम्पारा, हालीचरण नारजेरी और सिमींलेन डोंगल के साथ करार किया है।
Published on:
28 Sept 2018 04:04 pm

बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
