19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा तटों पर तैनात हुआ अमला, खोदे गए जिले के बाहर के रास्तों के बीच गड्ढे

पत्रिका ने उठाया था एक से दूसरे जिले में आने जाने का मामला

3 min read
Google source verification
नर्मदा तटों पर तैनात हुआ अमला, खोदे गए जिले के बाहर के रास्तों के बीच गड्ढे

पत्रिका ने उठाया था एक से दूसरे जिले में आने जाने का मामला

गाडरवारा। प्रशासन ने बीते दिवस जहां तहसील से दूसरे जिलों के आने जाने के बीच के मार्ग में गड्ढे खुदवाए वहीं ऐसे नर्मदा तटों पर जहां नावों के जरिए आवागमन होता है एवं दूसरे जिलों की सीमा दूसरी ओर है, उक्त तटों पर कर्मचारियों के दल बना कर ड्यूटी लगाई गई। शनिवार को ही उक्त आदेश जारी कर दलों की तैनाती भी हो गई। बता दें कि देश व्यापी कोरोना संकट के काल में जिले की सीमाएं सील की गई हैं। लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है। लोग अपने घरों में रहकर लाक डाउन के नियमों का पालन भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ तहसील अंचल में दूसरे जिलों की सीमाएं लगती हैं। इनमें वनांचल गोटीटोरिया के पास एवं अन्य जगह से छिंदवाड़ा जिले की तथा नर्मदा तटों के उस ओर रायसेन जिले की सीमा के अलावा सांईखेड़ा के आसपास से होशंगाबाद जिले की सीमाएं हैं। उक्त सभी जगह से लोगों के आने जाने से कोरोना की बीमारी के फैलने का खतरा देखते हुए पत्रिका ने चार अप्रेल के अंक में नर्मदा किनारे नहीं हो रहा लाक डाउन का पालन शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। जिसके अगले ही दिन स्वयं जिला कलेक्टर ऐसे स्थानों एसपी के साथ पहुंचे थे। दूसरी ओर तहसील क्षेत्र में एसडीएम राजेश शाह ने भी ऐसे उपाय किए कि लोग यहां से वहां न आ जा सकें।
एसडीएम ने जारी किया आदेश
इस बारे में एसडीएम राजेश शाह द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में कोरोनावायरस से बचाव हेतु किए जाने वाले जरूरी उपायों के अंतर्गत शहर से आने वाले नागरिकों वाहनों या किसी भी प्रकार से शहर में प्रवेश नहीं दिए जाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में 21 दिन तक टोटल लाडा घोषित किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार गाडरवारा तहसील के जो स्थान अन्य जिलों से जुड़ते हैं। उन पर लाक डाउन को शत.प्रतिशत लागू करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक लगाई गई है। जिसमें ग्राम मेहरागांव इमलिया रोड पर शासकीय प्राथमिक शाला मेहरागांव के शिक्षक शिवपाल सिंह राजपूत को प्रभारी अधिकारी बनाकर कोटवार सहित पटवारी साईंखेड़ा संतोष ठाकुर तथा जीआरएस मेहरागांव को प्रात: आठ से शाम चार बजे तक, तदोपरांत शाम चार से रात्रि 12 बजे तक शासकीय प्राथमिक शाला महेश्वर के शिक्षक राजकुमार परस्ते के मार्गदर्शन में पटवारी सुयश उपाध्याय कोटवार सहित एवं परसराम अहिरवार जीआरएस तूमड़ा को लगाया गया है। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला मुआर के शिक्षक संतोष सोनी को प्रभारी अधिकारी बनाकर कोटवार सहित पटवारी कमलेश पटेल एवं भरत सिंह राजपूत सचिव तूमड़ा को रात 12 से सुबह सुबह आठ बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे ही ग्राम सोकलपुर में नर्मदा किनारे मुन्नालाल राजपूत माध्यमिक शिक्षक सोकलपुर को प्रभारी अधिकारी बनाकर पटवारी बसंत काछी की कोटवार सहित एवं ग्राम सचिव हल्कोरी पटेल की ड्यूटी सुबह आठ से शाम चार बजे तक लगाई गई है। यहीं ग्राम भौंरगढ़ के प्राथमिक शिक्षक राजेंद्र सिंह राजपूत को प्रभारी अधिकारी बनाकर ग्राम सुपारी के पटवारी गणेश यादव को कोटवार सहित, गौरव सोनी जीआरएस को शाम चार से रात्रि 12 बजे तक तैनात किया गया है। सोकलपुर में ही शासकीय प्राथमिक शाला पड़ेला टोला बम्होरी के सहायक शिक्षक मदन पटेल को प्रभारी अधिकारी बनाकर सचिव कृष्णपाल राजपूत को कोटवार सहित एवं जीआरएस जितेश मेहरा की ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक के लिए लगाई है। उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू बताया गया है। जिसमें समस्त कर्मचारीगणों को तत्काल ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया। जिसके उपरांत सोकलपुर नर्मदा तट पर शनिवार से ही कर्मचारियों को तैनात देखा गया। बहरहाल पत्रिका की पहल पर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने से रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं से ग्रामवासियों में कोरोना की आशंका से राहत बताई जा रही है।