
इंटरनेट स्पीड के मामले में Airtel बना सरताज, जियो यूज़र्स के उड़ जाएेंगे होश
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने 4G स्पीड के मामले में सभी दूरसंचार कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसका खुलासा ओपनसिग्नल के ताजा जारी रिपोर्ट के हुआ है। रिपोर्ट की माने तो रिलायंस जियो ने देश के सभी सर्कल में 4G सेवा प्रदान करने के मामले में बाजी मारी है।
इस मामले में आगे है airtel
एयरटेल ने 3G-4G डाउनलोड स्पीड के मामले में बाजी मारी है। वहीं, 4G स्पीड के मामले में एयरटेल 6Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ अन्य टेलिकॉम कंपनियों से आगे है। इस कड़ी में आइडिया सेल्युलर 5.4Mbps डाउनलोडिंग स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है और वोडाफोन 5.3Mbps के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। इस मामले में सबसे निचले पायदान पर 4.3Mbps के साथ रिलायंस जियो है।
3G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में भी एयरटेल सबसे आगे है। इसके बाद वोडाफोन और आइडिया का नंबर है। वहीं, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 3Gडाउनलोडिंग स्पीड के मामले में सबसे नीचे पायदान पर है।
इस मामले में आगे है Jio
रिलायंस जियो 4G कवरेज के मामले में बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों से सबसे आगे है। हालांकि, कोलकाता सर्कल में 4G-कवरेज के मामले में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अन्य सर्किल में जियो ने बाजी मारी है। इस के बाद 4G-कवरेज के मामले में आइडिया दूसरे स्थान पर है और एयरटेल तीसरे स्थान पर। वहीं,वोडाफोन 4G-कवरेज के मामले में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
Published on:
18 Jul 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
