script10 हजार रुपये से कम है बजट, तो Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स है बेस्ट | Budget is less than Rs 10,000, then these Xiaomi smartphones are best | Patrika News
मोबाइल

10 हजार रुपये से कम है बजट, तो Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स है बेस्ट

हम आपके लिए Xiaomi के 3 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट ले कर आए हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है।

Aug 12, 2018 / 05:43 pm

Vishal Upadhayay

xiaomi

10 हजार रुपये से कम है बजट, तो Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स है बेस्ट

नई दिल्ली: अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो यह ख़बर आपके लिए है। आज हम आपके लिए Xiaomi के 3 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट ले कर आए हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। साथ ही आपको इन स्मार्टफोन्स में सारे लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Xiaomi Redmi Note 5

शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। यह 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ेें: घर बैठे ऐसे कमाएं लाखों रुपये, बस करना होगा इन Apps का इस्तेमाल

Xiaomi redmi y2

हाल में ही लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। कैमरे सेक्शन की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

अब आपके Jio Phone में भी काम करेगा WhatsApp और Youtube, ये है आसान ट्रिक

Xiaomi Redmi 5

इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन (720×1440) पिक्सल है। यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 9 पर बेस्ड एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Mobile / 10 हजार रुपये से कम है बजट, तो Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स है बेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो