scriptअपने लिए लेना चाहते हैं VIP मोबाइल नंबर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस | How to get vip mobile number in India here easy process | Patrika News
गैजेट

अपने लिए लेना चाहते हैं VIP मोबाइल नंबर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

आप VIP मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं तो आप BSNL की ई-ऑक्शन सेवा का इस्तेमाल करके नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ई-ऑक्शन में भाग लेना होगा और अपनी पसंद के नंबर पर बोली लगानी होगी।

Feb 24, 2022 / 01:32 pm

Ajay Verma

phone.jpg

vip number


VIP मोबाइल नंबर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। आज के समय में आम जनता भी वीआईपी नंबर का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले फैंसी नंबर का उपयोग केवल राजनेताओं, अभिनेताओं और बड़े व्यापारियों द्वारा ही किया जाता था। अगर आप भी अपने लिए वीआईपी मोबाइल नंबर लेने की सोच रहे हैं तो आप भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) की ई-ऑक्शन सेवा के तहत नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वीआईपी नंबर एक विशिष्ट क्रम में होता है, जिसका उद्देश्य आपकी सामुदायिक पहचान बनाना है। इन नंबर्स को अलग-अलग पैटर्न में विभाजित किया जाता है, जिसके आधार पर बोली की रकम तय की जाती है।

ये भी पढ़ें: Airtel और Vi की टेंशन बढ़ाने आया Jio का यह रिचार्ज प्लान, 56 दिन की वैधता और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 84GB डेटा

ऐसे प्राप्त करें bsnl का वीआईपी नंबर:

BSNL ई-ऑक्शन के तहत वीआईपी नंबर ऑफर करता है। प्रत्येक सर्किल खुद ई-ऑक्शन आयोजित करता है, जिसमें कई भी हिस्सा ले सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना पड़ेगा। इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

1. BSNL की ई-ऑक्शन साइट पर जाकर अपना सर्किल चुनें।
2. अब लॉग-इन करें।
3. अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करें।
4. इसके बाद साइड बार में जाकर वीआईपी मोबाइल नंबर देखें।
5. आप उस नंबर को चुनें जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं। इतना करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
6. अब आप रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन राशि देकर बोली की क्लोसिंग डेट को नोट कर लें।

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा Poco का यह स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप चुने गए नंबर पर न्यूनतम बोली लगाएं। बोली लगने के बाद बीएसएनएल प्रत्येक वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाने वालों की लिस्ट में से तीन प्रतिभागियों का चयन करेगी। इसके बाद कंपनी चुने गए तीन प्रतिभागियों को उनकी बोली राशि के आधार पर H1, H2, और H3 विभाजित करेगी। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाएगा। अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला यूजर नंबर नहीं लेता है तो नंबर दूसरे प्रतिभागी को मिल जाएगा।

Hindi News/ Gadgets / अपने लिए लेना चाहते हैं VIP मोबाइल नंबर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो