गैजेट

Instagram Edits के 5 स्मार्ट फीचर्स, जो आपकी रील्स को बना देंगे प्रोफेशनल और वायरल के लायक

Instagram Edits ऐप उन क्रिएटर्स के लिए एक उपयोगी टूल बनकर सामने आया है, जो कम समय में स्मार्टफोन से ही प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं।

2 min read
Apr 25, 2025

Instagram Edits app top 5 video editing features: Instagram ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप “Edits” पेश किया है। इस ऐप में कई ऐसे एडवांस टूल्स दिए गए हैं, जो खास तौर पर रील्स क्रिएटर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। जहां पहले यूजर्स को प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स या सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती थी, वहीं अब Instagram की इस ऐप से मोबाइल पर ही एडवांस वीडियो एडिटिंग संभव हो गई है।

आइए नजर डालते हैं Edits ऐप के 5 सबसे काम के फीचर्स पर, जो वीडियो एडिटिंग को आसान और प्रोफेशनल बना देते हैं।

कैप्शन जनरेटर

अब वीडियो में कैप्शन या टेक्स्ट जोड़ने के लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं है। Edits ऐप में ही कैप्शन जनरेट करने का विकल्प दिया गया है। यूजर्स अलग-अलग फॉन्ट, रंग और टेक्स्ट एनिमेशन चुन सकते हैं, जिससे वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक मिलता है।

रील्स से ऑडियो एक्सट्रैक्ट करें

Edits ऐप सीधे Instagram से जुड़ी हुई है, जिससे यूजर्स अपने सेव किए गए रील्स से ऑडियो निकाल सकते हैं। इसके अलावा ऐप में एक "Inspiration" सेक्शन भी है, जहां से ट्रेंडिंग आइडियाज और ऑडियो मिल सकते हैं।

ऑब्जेक्ट ओवरले

Edits ऐप में अब यूजर्स वीडियो के ऊपर अन्य वीडियो या फोटो को लेयर के रूप में जोड़ सकते हैं। यह "Object Overlay" फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो क्रिएटिव और मल्टी-लेयर वीडियो बनाना पसंद करते हैं।

ग्रीन स्क्रीन

अब बैकग्राउंड बदलना भी आसान हो गया है। ग्रीन स्क्रीन फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करते समय बैकग्राउंड को बदल सकते हैं और कोई भी फोटो या वीडियो चुन सकते हैं। यह टूल वीडियो को अलग और प्रोफेशनल बनाने में मदद करता है।

इनसाइट्स टैब

वीडियो बनाने के साथ-साथ उसकी परफॉर्मेंस को ट्रैक करना भी जरूरी होता है। Edits ऐप में एक खास "Insights" टैब दिया गया है, जिसमें यूज़र्स अपनी रील्स के व्यूज, रीच, फॉलोअर्स और शेयरिंग डाटा देख सकते हैं। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलती है कि उनका कंटेंट कितना प्रभावी है।

Instagram Edits ऐप उन क्रिएटर्स के लिए एक उपयोगी टूल बनकर सामने आया है, जो कम समय में स्मार्टफोन से ही प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं। इन 5 एडिटिंग फीचर्स के जरिए न सिर्फ वीडियो एडिटिंग आसान हुई है, बल्कि इससे रील्स को ज्यादा आकर्षक और वायरल बनाने में भी मदद मिल सकती है।

Published on:
25 Apr 2025 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर