scriptJio के इस ऑफर के तहत मिलेगा 2200 रुपए का कैशबैक, ऐसे करें यूज | Reliance Jio new offer | Patrika News
गैजेट

Jio के इस ऑफर के तहत मिलेगा 2200 रुपए का कैशबैक, ऐसे करें यूज

Reliance Jio ने इस बार एक्सचेंज ऑफर पेश किया है, लेकिन इस बार यह ऑफर जियोफाई के लिए ही लाया गया है। इसके तहत यूजर्स को 2200 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Apr 29, 2018 / 09:43 am

Pratima Tripathi

jio
नई दिल्ली: Reliance Jio ने इस बार एक्सचेंज ऑफर पेश किया है, लेकिन इस बार यह ऑफर जियोफाई के लिए ही लाया गया है। इसके तहत यूजर्स को 2200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि जियोफाई एक हॉट्सपॉट डिवाइस है, जिसके जरिए कई सारे सिस्ट्म हाईस्पीड इंटरनेट चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ज्यादा डंडों का मतलब अच्छा सिग्नल नहीं होता, दूर कर लें सालों से पाली हुई ये 4 गलतफहमियां

ऐसे करें यूज

जियोफोई डोंगल खरीदने पर आपको JioFi 999 रुपए में मिलेगा साथ ही 2200 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। बता दें कि जियोफाई डिवाइस की बाजार में कीमत 999 रुपए ही है, लेकिन पुराने डोंगल के साथ एक्सचेंज में खरीदने पर आपको 2,200 रुपए का फायदा हो जाएगा। ध्यान दें कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपने पुराने डोंगल का मॉडल और सीरियल नंबर देना होगा। इसके बाद जियोफाई के एक्टिव होने पर आपके माय जियो अकाउंट में 50 रुपए के 44 कूपन आ जाएंगे जिनका यूज आगे रिचार्ज के दौरान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बीमारियों के बारे में पहले ही बता देगा ये Body Tattoo, एक बार लगवाइए और भूल जाइए

इसे ऑफर का फायदा आप किसी भी जियो या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं। बता दें कि जियोफाई के साथ आपको जियो सिम एक्टिवेटेड दिया जाएगा। हालांकि 198 रुपए या 299 रुपए में से किसी एक प्लान को लेना होगा। अगर आप जियोफाई के साथ 198 रुपए का प्लान लेते हैं तो 999+198+99 (जियो प्राइम)= 1,296 रुपए देने होंगे। वहीं अगर 299 रुपए का प्लान लेते हैं तो 999+299+99 (जियो प्राइम)= 1,396 में मिलेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए 219 रुपए का नया प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसे तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी 3जी/4जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री में मिलेंगे।

Home / Gadgets / Jio के इस ऑफर के तहत मिलेगा 2200 रुपए का कैशबैक, ऐसे करें यूज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो