2017 एपल iPhone X और Galaxy Note 8 कई स्मार्टफोन HDR डिसप्ले के साथ आए
आज के समय में HDR कंटेट सपोर्ट करने वाले डिस्पले स्मार्टफोन्स की मांग बढ रही है। यह उच्च गुणवत्ता वाले कंटेट को दर्शाने वाली टेक्नोलॉजी होती है। ऐसे में 2017 में HDR डिस्पले वाले कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए जो Netflix, Hulu और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म द्वारा मुहैया कराए जा रहे HDR कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। इनके साथ ही एंड्रॉयड के लिए गूगल क्रोम भी इसमें शामिल हो गया है। HDR का सीधा सा मतलब हाई डायनेमिक रेंज से है जिसका मतलब रोशनी और अंधेरे के बीच के अंतर से है। किसी भी मोबाइल फोन में उसकी गुणवत्ता इस पर निर्भर करती है कि उसमें एचडीआर कंटेंट सपोर्ट है या नहीं। अब धीरे—धीरे HDR फोटो मोड एक प्राइमरी फीचर बन चुका है और HDR फॉर्मेट अब चार तरह के हो चुके हैं। इनमें HDR10, Dolby Vision, HLG और Advanced HDR शामिल हैं। वहीं, अब सैमसंग अमेजन के साथ मिलकर HDR10+ फॉर्मेट लेकर आ रही है। लेकिन अभी तक HDR10 वीडियो स्ट्रीम सपोर्ट वाले कुछ ही स्मार्टफोन आए हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं साल 2017 में आए इन्हीं शानदार डिस्पले स्मार्टफोन्स के बारे में जो एक हाई—एंड स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए बेहतर पसंद बन सकते हैं...
Apple iPhone X
एपल ने साल 2017 में ही अपनी 10वीं सालगिरह के मौक पर iPhone X को लॉन्च किया जो HDR कंटेंट सपोर्ट करता है। यह एपल का अब तक का सबसे महंगा आईफोन भी है। इसके 64GB बेस वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसमें 5.8 इंच सुपर रेटिना डिसप्ले OLED पैनल के साथ दी है।
LG G6
LG G6 को कंपनी ने 37,990 रुपए कीमत में उतारा है। 2017 में आया यह पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिसप्ले और थिन बैजल के साथ आया। इसमें 5.7-इंच QHD डिसप्ले (2880x1440p) है जो 5.2-इंच फोन की बॉडी में फिट है। इसमें HDR फॉर्मेट अच्छी तरह से देख सकते हैं।
Xperia XZ1
2017 में आया सोनी का Xperia XZ1 एक और ऐसा स्मार्टफोन है जो HDR व्यू को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसको 44,990 रुपए की कीमत में उतारा है। इसमें 5.2-इंच फुल एचडी (1080p) डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है।
LG V30
एलजी V30 स्मार्टफोन भी HDR कंटेंट को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 47,990 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसमें 6 इंच quad HD+ (2880 x 1440 पिक्सल) फुलविजन OLED डिसप्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ दी है। यह Dolby Vision व HDR10 सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Note 8
सैमसंग ने इसी साल HDR वीडियो स्ट्रीम सपोर्ट हाई एंड स्मार्टफोन Galaxy S8, Galaxy S8 Plus और Galaxy Note 8 को पेश किया। Galaxy Note 8 डुअल कर्व्ड एज इन्फिनिटी डिसप्ले और अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब व नेटफलिक्स पर HDR स्ट्रीम वीडियो सपोर्ट करने वाला है। कंपनी ने इसमें 6.3-इंच का डिसप्ले दिया है। इसको 67,900 रुपए की कीमत में उतारा गया है।