12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में भूतबेड़ा मेला, देवी देवताओं ने किया शौर्य शक्ति प्रदर्शन, देखने कई राज्यों के लोग पहुंचे

Bhootbeda Mela in Chhattisgarh: राऊत नाचा और मांदरी नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जो पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर की पहचान समेटे हुए बरबस ही लोगों के मन को आकर्षित कर रहा था।

2 min read
Google source verification
gariaband_mela.jpg

Bhootbeda Mela in Chhattisgarh: तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेडा में मंगलवार को देवी मड़ई मेला का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्र के प्रमुख देवी देवता बजा घाटी, कचना धुरवा, गादी माई, कुंवर बाबा, कामेश्वरीन के अगुवाई में क्षेत्र भर के डांग डोरी ध्वजा पताका मड़ई भांठा देव स्थल भूतबेडा पहुंचने के बाद विधि विधान से सेवा सत्कार करते हुए दोपहर 3 बजे के आसपास मड़ई बिहई का कार्य संपन्न हुआ। फिर देवी देवताओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।

देवी देवताओं को फूलमाला पहनाते हुए सुख समृद्धि स्वास्थ्य की कामना की गई। राऊत नाचा और मांदरी नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जो पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर की पहचान समेटे हुए बरबस ही लोगों के मन को आकर्षित कर रहा था।

भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच अजय नेताम, ग्राम प्रमुख मोतीराम नेताम फूलचंद मरकाम ने क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए देवी देवताओं का माथा टेक आशीर्वाद लिया गया। मड़ई मेला के दौरान जमकर लोगों ने खरीदारी की। होटल में लोगों का भीड़ ज्यादा देखी गई, तो वहीं मनिहारी, खिलौना, कपड़ा, साग भाजी की खरीदी लोगों ने जमकर किया गया।

डीजे डांस का लुफ्त उठाया

डीजे सारंगा की धुन मे सामूहिक डांस प्रतियोगिता ने हजारो लोगों का दिल मोह लिया लगभग 10 बजे के आसपास कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य आतिथ्य जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम, ग्राम प्रमुख फूलचंद मरकाम, कांग्रेस युवा नेता गुंजेश कपिल के अगुवाई में की गई।

डांस प्रतियोगिता में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कलाकार पहुंचे हुए थे। जहां सामूहिक नृत्य में स्वरागिनी रतनपुर बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार 35000 रुपए, युगल नृत्य में पवन हिना रायपुर 12251 रुपए, तो वहीं एकल नृत्य में एक्स यादव बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार 4251 रुपए इनाम का हकदार बने।

सामूहिक युगल एकल नृत्य में पंचम पुरस्कार तक निर्धारण समिति की ओर से किया गया था। सभी को नियमों के तहत प्रशस्ति पत्र पुरस्कार राशि के साथ विदाई की गई। मड़ई मेला के दौरान विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम, फूलचंद मरकाम, ग्राम पंचायत कोचेंगा पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम, कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम आदि शामिल रहे।