26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत के बाद ससुर ने विधवा बहू की दोबारा शादी कराकर समाज को दिखाया आइना, चारो तरफ हो रही जमकर तारीफ

पिता का फर्ज निभाकर हिंदू रीति रिवाज से कराया विधवा बहू का पुनर्विवाह .  

2 min read
Google source verification
ससुर ने विधवा बहू की दोबारा शादी कराकर समाज को दिखाया आइना

ससुर ने विधवा बहू की दोबारा शादी कराकर समाज को दिखाया आइना

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक अनोखी खबर सामने आई है जिसे सुन आप भी कुछ समय के लिए हैरान रह जाएंगे।आपने अक्सर सुना होगा सास - ससुर अपने बहु को प्रताड़ित करते है , परेशान करके उसके साथ गलत व्यवहार करते हैं लेकिन गरियाबंद जिले के भेजीपदर गांव में सुसर ने समाज के लिए एक नई मिसाल पेश की है। अपनी विधवा बहू को बेटी की तरह रखकर रीति रिवाज से उसका पुनर्विवाह कराया है। सुसर के साथ अब पिता बनकर केशर राम सिन्हा ने बेटी के विवाह की सारी रस्मों को विदिवाधन से पूरा किया।

कलार समाज के केशरराम सिन्हा ने विधवा बहू का रीति रिवाज से विवाह करवाकर बेटी की तरह विदाई दी है। बहू का 5 साल का एक बेटा भी है। केशरराम सिन्हा के बेटे की पांच साल पहले चुकी है। समाजिक पदाधिकारियों की पहल ने उजड़ी उसकी बीवी की जिंदगी में बहार ला दी है। बुधवार को भेजीपदर निवासी केसर सिन्हा ने अपने 30 वर्षीय विधवा बहू लक्ष्मी का विवाह कांकेर के सरोना निवासी चित्रसेन सिन्हा से सम्पन्न कराया है। विवाह हिन्दू रीति रिवाज से परिजन व पूरे सामाजिक लोगो की मौजूदगी में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

पुनर्विवाह के इस अनूठे पहल की प्रशंसा इलाके भर में हो रही है। समाज के पदाधिकारियों ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए विधवा विवाह जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक प्रक्रिया को हरी झंडी देकर सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी को निभाया है।बहू को ससुर केशर व उसकी सास ने बेटी की तरह विदाई दी है। इस मौके पर सभी की आंखों से आंसू छलक आए।

हालांकि दूसरा पहलू यह भी है कि जिस व्यक्ति से केशर की बहू की शादी हुई है, उसकी पहली पत्नी लकवा के कारण बिस्तर पर रहती है तथा उसकी भी 12 साल की एक बेटी है। शादी समारोह में शामिल हुए समाज प्रमुख पुनीत सिन्हा, तुलेश्वर सिन्हा,विजय,भोजराज,पूरन, दिलीप, खेमराज समेत लोगो ने उज्ज्वल भविष्य व मंगल कामना के लिए आशीर्वाद देकर खुशी व गमगीन माहौल के बीच विदाई दी।

Click & Read More Chhattisgarh Intresting News.

महिला कमांडो से घबराए नक्सलियों ने सड़क पर किया बम ब्लास्ट, ग्रामीण मजदूर हुए घायल

रायपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैडिंग के बाद भी नहीं बची जान, भाई ने सुनाई फ्लाइट हुई आपबीती