
महानदी में मिली बच्चे की निर्वस्त्र लाश, देखकर दहल गया लोगों का दिल, पुलिस जांच में जुटी
नवापारा-राजिम । CG News: महानदी में बच्चे की निर्वस्त्र लाश देखते ही आग की तरह खबर फैल गई। देखते ही देखते सोमवारी बाजार के पुल में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिससे रोड जाम की स्थिति बन गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुट गई है।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या कर बच्चे की लाश नदी में फेंकी गई है। टीआई आशीष राजपूत ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही बच्चे की मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा। पुलिस द्वारा शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
पुलिस आसपास थानों के गुमशुदगी की रिपार्ट पता कर रही है। वहीं आसपास गांव में भी लाश की फोटो सर्कुलेट कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
22 Oct 2023 06:47 pm

बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
