
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने NH 30 पर पेड़ काटकर रोड में फेंक दिया. जिससे मार्ग बाधित रहा. हालांकि सूचना मिलने के बाद. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रात करीब 2 बजे नक्सलियों ने धुरवागुड़ी – बुडगेलटप्पा के बीच NH 30 को पेड़ गिराकर जाम कर दिया है.जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. नक्सलियों ने मौके पर बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं. जिसमें उन्होंने 20 मई को बंद का आह्वान किया है.
बैनर पोस्टर में ओडिशा राज्य कमेटी लिखा हुआ है, जिसमें आज गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और महासमुंद जिला बंद की चेतावनी जारी की गई है. कुछ पुलिस कैम्प बंद करने को भी कहा गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रास्ते को क्लियर किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि घटना रात की है. नक्सलियों ने हाइवे पर पेड़ गिराया था, जिसे हटा लिया गया है.
पहले भी अन्य नक्सली क्षेत्र में हो चूका ऐसा मामला
दरअसल, नक्सलियों ने दूसरे नक्सली क्षेत्र को निशाना बना चुके हैं. नक्सलियों ने अपने साम्राज्यवाद सप्ताह के पहले दिन 23 मार्च को बटुम के पास सड़क को जगह-जगह से काट दिया था. फिर 29 मार्च को भी पहाड़ी के पास नक्सलियों ने सड़क के बीच पत्थर रख मार्ग को बंद किया था. नक्सलियों ने यहां बैनर भी लगाए थे. फिर 10 अप्रैल को पहाड़ी मंदिर के नीचे सड़क खोद दिए थे. यहां बैनर लगाकर बस्तर फाइटर्स का विरोध किया था. वहीं अब मंगलवार-बुधवार की रात सड़क पर पेड़ गिरा चौथी बार वारदात को अंजाम दिया है.
Updated on:
20 May 2022 11:12 am
Published on:
20 May 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
