गया। राजधानी पटना में गत दिवस से लेकर आज सुबह तक गोविंदा आला रे की धूम रही। यहां जगह जगह भगवान श्री कृष्ण के नए नए रूप देखने को मिले। यहां कान्हा को बालगोपाल, लड्डूगोपाल, नटखट कान्हा से लेकर आधुनिक कान्हा के रूप में प्रदर्शित किया।
जबकि पटना के बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट में गोपियों संग रासलीला रचाने वाले कृष्ण हाईटेक रूप में दिखे। उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न लीलाओं को एक मंच पर दिखाया गया।
कृष्ण हाथ में मोबाइल से सेल्फी ले रहे हैं तो जेल में जन्म के बाद उनके अवतार दर्शन को भी चलंत बनाया गया है। डांडिया खेलती गोपियों से लेकर बांसुरी बजाते कृष्ण। शेषनाग के फन पर नृत्य से लेकर पर्वत उठाते कृष्ण और माखन खाते कृष्ण। कृष्णा एजेंसी के सुधीर गुप्ता ने बताया कि वे पिछले 51 वर्ष से श्री कृष्णा जन्मोत्सव मना रहे हैं।