10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार में थी इकलौती बच्ची वो भी ‘खास’, फिर बालकनी में खेलते वक्त उसके साथ हुआ ‘हादसा’

एक व्यक्ति जो कि विज्ञापन कंपनी में सीईओ हैं अपने परिवार के साथ हाईराइज सोसायटी के छठे फ्लोर पर रहते हैं।

2 min read
Google source verification
child

परिवार में थी एकलौती बच्ची वो भी 'खास', फिर बलकनी में खेलते वक्त उसके साथ हुआ 'हादसा'

गाजियाबाद। एनसीआर में बनी ऊंची इमारतें कहीं न कहीं बच्चों की जान के लिए आफत बन रही हैं। यही कारण है कि आए दिन बच्चों के गिरने की घटानाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला अब गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पॉश ऑरेंज काउंटी सोसाइटी का सामने आया है। जहां 5वीं फ्लोर से 10 साल की बच्ची गिर गई।

यह भी पढ़ें : अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर ले रहे थे चार दोस्त सेल्फी,तभी हुआ कुछ ऐसा कि...

जानकारी के मुताबिक परी बालकनी में खेल रही थी, उसी दौरान उसका एक खिलौना नीचे गिर गया। जिसे देखने के लिए वह बालकनी में रखी किसी चीज पर चढ़ गई और नीचे झांकने लगी। तभी यह हादसा हो गया। घायल हालत में परी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : मंडल में तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक मकान ढहे

दरअसल, सोसाइटी के पांचवें फ्लोर पर एक परिवार रहता है। जिनकी एक 10 साल की बच्ची भी है जिसका नाम परी गुप्ता है। परी स्पेशल चाइल्ड है और नोएडा के एक स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ती है। परी के दादा ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय घर में उसकी दादी मौजूद थी। परी खेलते वक्त बालकनी में आ गई और उसका खिलौना किसी तरह से बालकनी से नीचे गिर गया। बालकनी में रखी किसी चीज के ऊपर चढ़कर वह खिलौने को ढूंढने की कोशिश कर रही थी। जिसके चलते वह नीचे गिर गई। घायल हालत में परी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परी के पिता गुड़गांव की एक विज्ञापन कंपनी में सीईओ हैं और उनके परिवार की इकलौती लाडली है 10 साल की परी। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी देखें : यूपी के इस जिले में बारिश का कहर शहर से देहात तक, छह की हुर्इ मौत, तीस से अधिक मकान गिरे

गौरतलब है कि इंदिरापुरम इलाके में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। कुछ महीनों पहले ही जयपुरिया सनराइज सोसाइटी में एक 4 साल की मासूम 10वें फ्लोर से गिर गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं इसकी बाद शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी के छठे फ्लोर से भी गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग