19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के इस जिले में Covid-19 के दो नए अस्पताल तैयार, 650 बेड की होगी व्यवस्था

Highlights: -इनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा -जिलाधिकारी के आदेश पर तैयार हुए अस्पताल -जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

2 min read
Google source verification
18_06_2020-corona_hospital_20406250.jpg

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। जिसे लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है। इसे ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन द्वारा जिले में जल्द ही दो नए कोविड-19 सेंटर शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है। इनमें से एक कोविड-19 सेंटर एसआरएम यूनिवर्सिटी मोदीनगर जबकि दूसरा सुंदरदीप इंस्टिट्यूट में बनाया जाएगा। इन कोविड-19 केयर सेंटरों में केवल बिना लक्षणों वाले (एसिप्टोमेटिक) कोविड-19 संक्रमण पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मेरठ मंडल की स्थिति भयावह, हर जिलों में प्रतिदिन हो रहा कोरोना विस्फोट, जानें कहां कितने केस मिले

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से जनपद में कोविड-19 संक्रमण लगातार फैल रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में दो और नए कोविड-19 सेंटर बनाए जाने की तैयारी की गई है। जिनमें बिना लक्षण वाले कोविड-19 संक्रमण ग्रसित लोगों को रखा जाएगा। इनमें से एक कोविड-19 सेंटर एसआरएम यूनिवर्सिटी मोदीनगर जबकि दूसरा सुंदर जीत इंस्टिट्यूट में बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन कोविड-19 को क्रियाशील करने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा आईएमए गाजियाबाद से वॉलंटरी तौर पर 12 चिकित्सक और 12 नर्स उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसआरएम यूनिवर्सिटी में 450 और सुंदरदीप में 200 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भीड़ केयर सेंटर में एक शिफ्ट में 2 चिकित्सकों की ड्यूटी होगी एक सेंटर में 3 शब्दों में कुल 6 चिकित्सकों की जरूरत होगी। दोनों कोविड-19 सेंटरों को क्रियाशील करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 12 चिकित्सक उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा कदम, यूपी के इस जिले में कोरोना की जांच में खर्च नहीं होंगे मोटे दाम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार यदि कोई मरीज पूर्णा संक्रमित होने के साथ-साथ मधुमेह उच्च रक्तचाप या हृदय रोग जैसी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है । तो उसे एल 2 में भर्ती किया जाएगा। जिन मरीजों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होगी उन्हें सीधे एल 3 अस्पताल में भर्ती किया जाता है। गाजियाबाद में अब तक एल फ्री अस्पताल को संचालन केवल संतोष अस्पताल में किया जा रहा है और जल्द ही वसुंधरा में भी नवनिर्मित ली क्रेस्ट हॉस्पिटल में भी एल 3 लेवल अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह एल 3 पेड़ अस्पताल होगा। यानी यहां उपचार कराने वाले मरीजों को भुगतान करना होगा। जबकि संतोष अस्पताल में चल रहा एल 3 पूरी तरह निशुल्क है इसका खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करता है। वहीं दूसरी तरफ आइए में अध्यक्ष डॉक्टर बी.बी जिंदल का कहना है कि इस पर निर्णय लेने के लिए आई एम ए की मीटिंग बुलाई गई है इसमें जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा और इस महामारी को गंभीरता से लेते हुए उनका मैनेजमेंट भी इसमें पूरा साथ देगा।