
गाजियाबाद के इंदिरापुरम से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक शादीशुदा व्यक्ति को गे-डेटिंग एप यूज करना भारी पड़ गया। दरअसल प्रताप विहार के रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति को गे-डेटिंग एप से चैट कर युवक ने वसुंधरा सेक्टर 14 में अपने घर बुलाया। उसके बाद अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर जो किया उससे युवक भी हैरान रह गया। मामले को लेकर युवक ने इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी है।
5 दोस्तो ने मिलकर किया कांड
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने मोबाइल में एक गे और लेस्बियन डेटिंग एप इंस्टाल किया था। एप के जरिए कई लोगो से बातचीत होने लगी। एक युवक ने चैट करके बुधवार को उसे अपने घर बुला लिया। पीड़ित व्यक्ति बुधवार की सुबह 10 बजे सेक्टर 14 में अटलांटिका अस्पताल पहुंचा और अपनी बाइक वहीं पर खड़ी कर दी। वहां से वह युवक की स्कूटी पर बैठकर उसके घर पहुंच गया। लेकिन जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ दूसरे कमरे से युवक के 5 दोस्त आए और उसको पीटना शुरू कर दिया।
कपड़े उतरवाकर मांगे 50 हजार
पीड़ित युवक की पिटाई करने के बाद आरोपियों ने जबरन उसके कपड़े उतरवा लिए और उसकी अश्लील वीडियो बनाई। उन्होंने एक और वीडियो बनाई जिसमें धमकाकर खुद से घर आने और पिटाई न होने की बात कहलवाई। फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर 50 हजार रुपए भी मांगे। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पर्स निकालकर उसके क्रेडिट कार्ड से 10234-10234 रुपये पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए। पैसे मिलने के बाद कपड़े और मोबाइल वापस कर दिया। दो युवक उसको स्कूटी पर बिठाकर अटलांटा अस्पताल के पास ले जाकर छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पत्नी से हुई लड़ाई तो डाउनलोड कर लिया गे-डेटिंग एप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति ने बताया कि तीन चार महीने पहले पत्नी से लड़ाई चल रही है। युवक ने इसी बीच डेटिंग एप इंस्टाल कर लिया और चैटिंग करने लगा। जिसके बाद उसके साथ यह घटना घटित हो गई।
Published on:
23 Nov 2023 09:52 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
