30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: धर्मगुरु ने दी समय के सदुपयोग की सलाह

Highlights आचार्य प्रशांत ने दी लोगों को सलाह इस दौर में सभी को पॉजिटिव रहने को कहा आईआईएम से कर चुके हैं पढ़ाई

less than 1 minute read
Google source verification
acharya.jpg

गाजियाबाद। पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। इसको देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सभी लोग अपने—अपने घरों में हैं। इनमें से कुछ मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं। इस स्थिति में धर्मगुरु आचार्य प्रशांत लॉकडाउन में लोगों को पॉजिटिव रहने की सलाह दे रहे हैं।

यह कहा धर्मगुरु ने

गाजियाबाद में रह चुके आचार्य प्रशांत का कहना है कि यह बीमारी का दौर है। आपके घर में अकेले रहने का समय है। उसका सदुपयोग करें। आप क्वारेंटाइन भी हो जाएं तो उस समय का सदुपयोग करें। ये बहुत अच्छा समय है। आपको घर पर रहने का मौका मिला है। यह ऐसा समय मिला है जो आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता। इस समय सुंदर साहित्य पढ़ें। ऐसी बातों पर विचार करें, जिस पर आमतौर पर कर नहीं सकते थे। थोड़ा अकेले बैठने का अभ्यास करें। जिंदगी की दौड़-भाग में आप थोड़ा खुद पर भी ध्यान दें। कई बार ऐसा हुआ है कि कोई बहुत बीमार हो गया है। साल भर अस्पताल में रहकर उसने एक अच्छी किताब लिख दी। यह व्यक्ति के ऊपर है कि वह इन स्थितियों के प्रति कैसा दृष्टिकोण रखता है। ऐसे समय में सार्थक और स्वस्थ दृष्टिकोण रखें।

आगरा में हुआ है जन्म

बता दें कि आगरा में जन्मे आचार्य प्रशांत ने आईआईटी दिल्ली और आईआईएम से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। वह भारतीय सिविल सेवा से भी रहे हैं। 25 से ज़्यादा पुस्तकें लिख चुके आचार्य ने अपनी एक संस्था भी बनाई है।

Story Loader