
गाजियाबाद। देश में ब्लात्कार और गैंगरेप के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे घिनौने काम करने वाले आरोपियों को लेकर बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों ने बड़ा बयान दिया है। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और इशिता राज शर्मा ने दुष्कर्म केस में अपराधी को मौत की सजा देने की वकालत की है। देश में रेप और गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं से व्यथित इन अभिनेत्रियों ने कहा कि आधी आबादी की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके अलावा पुरूषों की मानसिकता में भी बदलाव होना चाहिए।
अपराधियों पर नकेल कसे यूपी सीएम
महानगर गाजियाबाद में दोनों अभिनेत्री सुनीती ब्यूटी स्टूडियो एंड एकेडमी राजनगर के कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाएं और मासूम बच्चियां आए दिन बलात्कार का शिकार हो रही है । इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुरूषों पर है। उप्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सीएम ऐसा शासन महिलाओं को उपलब्ध कराए कि इस तरीके की हरकत करने से पहले अपराधी कई बार सोचें।
तड़पा तड़पा कर दी जाए मौत की सजा
अभिनेत्री इशिता राज शर्मा ने कहा कि रेप एवं गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध में आरोपी को तड़पा-तड़पा कर मौत की सजा मिलनी चाहिए। ऑस्टे्रलिया में 18 स्वर्ण पदक प्राप्त कर बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। बावजूद इसके देश में बेटियों की सुरक्षा ज्यादा बेहतर नहीं है।
गाजियाबाद में खोलना चाहती है एकडेमी
दीपशिखा नागपाल ने कहा कि वह गाजियाबाद में पांच वर्ष पहले आई थीं। इस बार उन्हें यह शहर दिल्ली से भी ज्यादा साफ-सुथरा लग रहा है। दिल्ली में भीड़ भाड व जाम से कई घंटे खराब हो जाते हैं, मगर गाजियाबाद में बने नए रोड से काफी समय बच गया है, जिसे देखकर गाजियाबाद काफी अच्छा लगा है। नागपाल ने कहा कि वह गाजियाबाद में एकेडमी खोलने की इच्छा रखती हैं।
Published on:
19 Apr 2018 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
