12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाठीचार्ज के बाद फिर सड़क पर उतरे सैकड़ों वकीलों ने की ये बड़ी मांग

जिले में वकीलों ने शुक्रवार को फिर से हंगामा किया है और एसएसपी ऑफिस के बाहर जाम लगा दिया।

2 min read
Google source verification
protest

सड़क पर उतरे सैकड़ों वकीलों ने लगाया जाम, एसएसपी से की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद। जिले में वकीलों ने शुक्रवार को फिर से हंगामा किया है और एसएसपी ऑफिस के बाहर जाम लगा दिया। गुरुवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर वकील काफी गुस्से में हैं और आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसपी सिटी आकाश तोमर के साथ भी वकीलों ने बदसलूकी की थी। जबकि वकीलों का आरोप है कि एसपी सिटी ने उनके साथ बदसलूकी की थी। जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं और वकीलों ने जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें : सड़क पर उतरे 500 वकीलों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो

बता दें कि बुधवार की शाम एक वकील कुछ अपने साथियों के साथ विजय नगर इलाके में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बैठ थे। जहां पर पैसे देने को लेकर होटल मालिक से विवाद हो गया। जिसके बाद होटल मालिक द्वारा मौके पर पुलिस बुला ली गई। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त वकील ने पुलिस वालों के साथ भी काफी अभद्रता की। जिसे बाद में थाने लाया गया और वकील का मेडिकल कराया गया। मेडिकल कराने के लिए जैसे ही पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में भी वकील ने पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों को जमकर धमकी भी दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

यह भी देखेंं : सीएम योगी ने GBU यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्र-छात्राओं को दिया यह तोहफा

वीडियो में दिख रहा है कि नशे में धुत एक वकील किस तरह से पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों को बार एसोसिएशन की धौंस दे रहा है। साथ ही यह धमकी भी दे रहा है कि अब इसका अंजाम सुबह कोर्ट खुलने के बाद दिखाऊंगा। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में वकील इकट्ठा हुए और एसएसपी कार्यालय पर जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा था। इस दौरान कई वकील और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। जिसके बाद अब शुक्रवार को फिर वकील धरने पर बैठ गए हैं और एसपी सिटी आकाश तोमर एवं एसएसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग