नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ मंगलवार को ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर मंदिर पहुंचे और महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया।
गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ मंगलवार को ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर मंदिर पहुंचे और महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह अन्य शिवालयों में भी गए और जायजा लिया। दूधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से सफाई व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मार्गों की व्यवस्था, पानी के टैंकरों की व्यवस्था इत्यादि को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। नगर आयुक्त ने मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारियों, मठाधीश तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की।
नगर आयुक्त ने सभी श्रद्धालुओं को आने वाली महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए अपील की कि वह मंदिर परिसरों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें ताकि सृजित होने वाले कचरे का सही प्रकार से निस्तारण किया जा सके। मंदिर परिसरों में लगे डस्टबिन का प्रयोग करें।