7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस टीम पर लोगों ने इस वजह से कर दिया हमला, जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान

लोनी बॉर्डर इलाके में दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार और उनके साथ के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक सिपाही घायल हुआ है।

2 min read
Google source verification
police

पुलिस टीम पर लोगों ने इस वजह से कर दिया हमला, जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मी द्वारा लगातार हमले हो रहे हैं। प्रदेश में कहीं न कहीं एक नया मामला सामने आ जाता है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद का सामने आया है। जहां लोनी बॉर्डर इलाके में दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार और उनके साथ के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक सिपाही घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें : भारत में 18 करोड़ मरीज हैं इस बीमारी से पीड़ित, यूपी है नंबर एक पर

पुलिस लोनी के इन्द्रपुरी में दबिश डालने गई थी। पुलिस यहां छेड़छाड़ व हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया और आरोपी को मौके से भगा दिया।

बताया जा रहा है कि शमशाद नाम के एक आरोपी पर हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का मुकद्दमा लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज है। आरोपी फरार चल रहा था और दिल्ली के सीलमपुर में कहीं छिप कर रह रहा था। शुक्रवार को आरोपी लोनी के आर्य नगर इलाके में में अपनी बहन के घर आया हुआ था। जिसके आने की सूचना के बाद पुलिस टीम जिसमें एक दरोगा और दो सिपाही थे आरोपी बदमाश को पकड़ने के लिए पहुचे थे, लेकिन मौके पर मौजूद आरोपी की बहन और बहनोई सहित मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में महिला अधिकारी को कुचलकर मारने की कोशिश,ऐसे बची जान

बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने पुलिस पर डंडे से हमला और पथराव कर दिया और आरोपी को भगा दिया। हमले में एक सिपाही पदमसिंह घायल हुआ है और घायल सिपाही को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं पुलिस पर हमला करने में शामिल एक आरोपी शख्स हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी ''तितली'' ने उड़ाया भारतीय सेना का ''टेंट'' ताे सैन्यकर्मियाें आैर नाैजवानाें ने एेसे दिया जवाब !

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस टीम एक आरोपी की दबिश देने गई थी। इस दौरान आऱोपी के परिवारवालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है। हमला करने वालों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग