दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताए जाने को लेकर एक फिर से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जदयू सांसद केसी त्यागी ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए राज्यसभा के शून्यकाल में इस मुद्ददे को उठाया है। उन्होंने भगत सिंह पर की गई टिप्पणी को हटाने जाने की मांग की है। इसको लेकर सरकार का कहना है कि टिप्पणी से वो सहमत नहीं हैं। इसके बारे में सदन की राय से सम्बन्धित मंत्रायल को अवगत कराया जाएगा।