7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद को लेकर यूपी के इस महानगर में अलर्ट मोड पर पुलिस

जिले में बंद के मद्देनजर धारा 144 लागू की गर्इ है

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

गाजियाबाद।दलित समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद में मंगलवार को सवर्ण संगठनों द्वारा भारत बंद कार्यक्रम रखा गया है।2 अप्रैल को प्रदर्शन के नाम पर हुए उपद्रव को देखते हुए मंगलवार को गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। प्रशासन पहले से ही इस तारीख को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है। प्रशासन ने पहले ही पुख्ता इंतजाम किए हैं और उसके पास पूरे आउटपुट है कि कौन-कौन से स्थानों पर भारत बंद को लेकर के प्रदर्शन हो सकता है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट बता रहे हैं कि यदि कोई जुलूस दलित आबादी से गुजरता है और कोर्ट के फैसले के समर्थन में नारेबाजी होती है या दुकानें बंद कराने को कहा जाता है तो उपद्रव हो सकता है। लगभग 15 ऐसे प्वाइंट बताए गए हैं जहां प्रशासन पूरी तरह चौंकसी बरत रहा है ।

यह भी पढ़ें-नाराज चाची ने पड़ोसन आैर भार्इ के साथ मिलकर 15 माह के भतीजे के साथ किया एेसा कांड कि...

संवेदनशील है ये इलाके

एलआईयू के सूत्रों के मुताबिक इस बात की भी आशंका जताई गई है कि दलित बाहुल्य इलाकों में जुलूस का विरोध हो सकता है, उसे रोका जा सकता है और एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी हो सकती है। इसके चलते टकराव और मारपीट की संभावना है। इन क्षेत्रों में सिहानी गेट थाना क्षेत्र, घंटाघर कोतवाली क्षेत्र और मसूरी थाना क्षेत्र ज्यादा संवेदनशील बताए गए हैं। जिसके चलते सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। आज सवर्णजातीय संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। इसी तारीख को मंगलवार भी है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के एक त्यागी नेता द्वारा विभिन्न सवर्ण जाति के दुकानदारों से बंद की अपील की गई है और सवर्ण एकता का परिचय देने की बात की गई है।

यह भी देखें-पश्चिम उत्तरप्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

हिंदू वादी संगठनों पर भी नजर

हिन्दूवादी संगठनों के भारत बंद को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सभी प्रमुख संगठनों से अधिकारी ने संपर्क बनाया हुआ है। बहर हाल खुफिया तंत्र उपद्रवियों पर नजर बनाए हुए है। पिछली बार से सबक लेते हुए इस बार विरोध को हिंसक होने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, लगाए ये गंभीर आरोप

डीएम का कहना

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की हुई है। शांति कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हंगामा और माहौल खराब करने वालों के साथ में सख्ती से निपटा जाएगा। शहर और देहात के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की तैनाती की गई है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग