26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के ये नेता लड़ेंगे चुनाव, पर पता नहीं कौन ‘भगत सिंह’ हैं और कौन ‘चंद्रशेखर’

अभी हाल ही में भाजपा के खोड़ा कॉलोनी के नेता कालू यादव का एक होर्डिंग टाइप फोटो वायरल हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Jul 25, 2017

bjp flag

bjp flag

गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी में भाजपा के एक नेता हैं। नाम है कालू यादव, जिला पंचायत सदस्य हैं और क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ भी उनकी मानी जाती है। खोड़ा कॉलोनी नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं और उसकी तैयारी भी कर रहे हैं।

बस थोड़ा सामान्य ज्ञान कम है। मगर कोई बात नहीं भाजपा में ऐसी बातें कोई अहमियत नहीं रखतीं। अभी हाल ही में भाजपा के खोड़ा कॉलोनी के नेता कालू यादव का एक होर्डिंग टाइप फोटो वायरल हुआ। उसमें कालू यादव ने अपने फोटो के साथ शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई थी। लेकिन उस पर लिखा क्या गया था वह काबिले तारीफ है।

Image may contain: 2 people, people smiling, text

उस होर्डिंग पर लिखा गया है कि भारत मां के वीर सपूत महान क्रांतिकारी योद्धा शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को शहदत दिवस पर शत शत नमन, विन्रम श्रद्धांजली। नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर से आपके अपने जनप्रिय, चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार कालू भाई। यह माना जा सकता है कि होर्डिंग बनाने वाले से गलती हुई होगी मगर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा के ये जनप्रतिनिधि ने बिना कुछ चेक किए हैं होर्डिंग लगवा दिए।