उस होर्डिंग पर लिखा गया है कि भारत मां के वीर सपूत महान क्रांतिकारी योद्धा शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को शहदत दिवस पर शत शत नमन, विन्रम श्रद्धांजली। नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर से आपके अपने जनप्रिय, चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार कालू भाई। यह माना जा सकता है कि होर्डिंग बनाने वाले से गलती हुई होगी मगर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा के ये जनप्रतिनिधि ने बिना कुछ चेक किए हैं होर्डिंग लगवा दिए।