30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म स्टार आमिर खान के खिलाफ भाजपा विधायक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच

Highlights अपने बयानों काे लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले लाेनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने फिल्म स्टार आमिर खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आमिर खान पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के आराेप हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
आमिर खान

आमिर खान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' शूटिंग के दाैरान ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए गाजियाबाद पहुंचे आमिर खान के खिलाफ भाजपा विधायक नंद किशाेर गुर्जर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में आमिर खान पर काेविड-19 के नियमाें का उल्लंघन करने के आराेप हैं। अब इस मामले में ट्राेनिका थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानिए क्या है मामला

दरअसलस जब फैन्स काे इस बात का पता चला कि आमिर खान गाजियाबाद में शूटिंग के लिए पहुंचे हैं ताे बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले और फैन्स शूटिंग के स्थान पर पहुंच गए। यहां आमिर खान अपने फैन्स से मिले। इस दाैरान काफी भीड़ हाे गई। सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों ने भी आमिर खान के साथ फाेटाे भी लिए। इस दाैरान आमिर खान ने मास्क नहीं पहना हुआ था। बगैर मास्क के उनकी फोटो साेशल मीडिया पर वायरल हुए तो इसी लापरवाही पर भाजपा विधायक ने आमिर खान के खिलाफ ट्राेनिका थाने में शिकायत की।

यह भी पढ़ें: निकिता मर्डर केस: आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन, वीएचपी ने सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेकर मामले की जांच सुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार साेनकर ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अब फाेटाे और वीडियो जुटाएं जा रहे हैं। काेविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आराेप आमिर खान पर लगाए गए हैं। अब सभी आराेपाें की जांच की जा रही है।

Story Loader