9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भाजपा विधायक ने योगी सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार के एक विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं, मामले को लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है

2 min read
Google source verification
nandkishor Gurjar

इस भाजपा विधायक ने योगी सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

गाजियाबाद. लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक और लेटर लिखा है। बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों अपने लेटर्स को लेकर पहले से ही चर्चाओं में है। नए लेटर में उन्होंने अपनी ही सरकार के एक विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद की जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 3 दिन पहले लोनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में तीन लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही उन्हें सजा भी दी जाए।

यह भी पढेंः मुन्ना बजरंगी केस में बड़ा खुलासाः इस शख्स ने जेल में पहुंचाई थी पिस्टल

यह भी पढेंः 2019 लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफाः आशियाना बसाना होगा सस्ता

बीजेपी विधायक का आरोप है कि काफी लंबे समय से यह STP बंद पड़ा हुआ था। इसके बावजूद कॉन्ट्रेक्टर इसका पैसा ले रहा था, जिससे सरकार को 20 लाख रुपए प्रति महीने का चूना लग रहा था। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि लोनी नगर पंचायत की नई अधिकारी आने के बाद उन्होंने बंद पड़ी एसटीपी का पेमेंट नहीं किया, जिसको लेकर ठेकेदार ने इसकी सफाई कराने की कोशिश की, ताकि इसे चालू दिखाया जा सके। इस दौरान जल्दबाजी में बिना सेफ्टी किट के सफाई कर्मचारी उसमें चले गए और वह हादसे का शिकार हो गए । इस पूरे मामले की जांच के लिए और सख्त कार्रवाई के लिए डीएम को विधायक ने पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ेंः दूध में मिलाकर हर रोज लेंगे यह चीज तो कभी पास भी नहीं भटकेगा बुढ़ापा

गौरतलब है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर इससे पहले भी लोनी पुलिस में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने के बाद सुर्खियों में रहे थे। इसे देखर ऐसा लगता है कि भाजपा विधायक सत्तापक्ष से होने के बाद गाजियाबाद में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग