
Bollywood actress alisha khan
गाजियाबाद. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद में अब बालीवुड अभिनेत्री और गाजियाबाद महागर को बसाने वाले गाजीउद्दीन की वंशज अलीशा खान भी इसमें कूद पड़ी है। अलीशा खान ने भी फिल्म को लेकर विरोध जाहिर करते हुए फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है। अलीशा खान के मुताबिक रानी पद्मावती हमारे देश का गौरव और इतिहास रही हैं। शौर्य को ठेस नहीं पहुंचे इसका फिल्म इंड्स्ट्री को भी ख्याल रखना चाहिए। बेहतर होगा कि फिल्म के निर्देशक और इससे जुड़े लोगों को फिल्म का विरोध करने वाले लोगों के सामने तथ्यों को रखना चाहिए। जिससे वो संतुष्ट हो सके।
क्या है फिल्म को लेकर विवाद
पद्मावती फिल्म का राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में विरोध किया जा रहा है। तमाम संगठन इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग कर रहे है। विरोध करने वालों का साफ तौर पर कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है।
संजय लीला भंसाली उड़ा रहे हैं इतिहास की धज्जियां
अलीशा खान का कहना है कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को बनाकर इतिहास की धज्जी उड़ाना चाहते हैं। रानी पद्मावती समेत कई ऐसी इतिहास से जुड़ी चीजे हैं जो हमें गौरवान्वित करती हैं। बॉलीवुड में किरदार निभाने वाले लोगों को भी इसके बारे में विचार करना चाहिए। दीपिका पादुकोण बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं, लेकिन जो चीजे विवाद को खड़ा करती हैं उनसे बचना ही बेहतर होता है।
इंड्स्ट्री के दिग्गजों के नाराज होने से किया जा रहा है समर्थन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पद्मावती फिल्म के समर्थन में आऩे को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री अलीशा खान का मानना है कि ज्यादार एक्टर और अभिनेत्रि फिल्म का सिर्फ इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो इंडस्ट्री के लोग उनसे नाराज हो सकते हैं। लेकिन रॉय़ल फैमिली से तालुल्लक रखने वाला कोई भी अभिनेता और अभिनेत्री फिल्म का समर्थन नहीं करेगी।
विरोध करने वालों को संतुष्ट करें
इस फिल्म को लेकर करणी सेना और कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। इसकों लेकर अभिनेत्री का मानना है कि सभी तथ्यों को विरोध करने वालों के सामने रखना चाहिए और अगर वो तथ्य पाजिटिव है तो लोगों के सामने आने मे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
Updated on:
30 Nov 2017 04:22 pm
Published on:
30 Nov 2017 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
