
गाजियाबाद। महानगर को अपराध मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा तमाम तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे है। यही वजह है कि बदमाश थाने के आसपास भी वारदात को अंजाम देने से नहीं बच रहे है। ताजा मामला मोदीनगर का है। जहां बुलेट बाइक सवार बदमाशों ने थाने के सामने ही युवती से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता के विरोध करने पर बदमाश उसे धक्का देकर फरार हो गये।
कोतवाली क्षेत्र की गुरुनानकपुरा कॉलोनी निवासी हरेन्द्र शर्मा की पुत्री कोतवाली के बाहर लगे स्टॉल पर गोल गप्पे खाने के लिए आई थी। गोल गप्पे खाने के बाद वह घर जाने के लिए थाने के गेट पर सवारी के इंतजार में खड़ी थी। इसी बीच काली बुलेट मोटर साईकिल सवार दो बदमाश आए और युवती के गले से सोने की चेन लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को धक्का दिया। जिस कारण महिला चोटिल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बेलगाम बदमाश मेरठ की तरफ भाग गये।
सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी पुलिस
भोजपुरी मामले में क्षेत्राधिकारी काशी प्रसाद मिश्रा का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है फिलहाल आसपास लगे सभी ष्ष्ह्ल1 कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहा है। कुछ उनका सुराग भी मिला है। जल्द ही इस तरह की घटनाओं अंजाम देने वाले झपट मारो को गिरफ्तार के लिए जाएगा।
Published on:
12 Aug 2019 10:24 am

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
