
गाजियाबाद। छठ पूजा को लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार तक हिंडन नदी में पानी भी छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान हाईवे-58 जीटी रोड पर तीन दिन तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इसके अलावा हिंडन बैराज रूट पर वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से प्रभावित रहेगा। जबकि एनएच-24 पर जाम को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 27 अक्टूबर को डूबते सूरज को अर्ध्य देकर पर्व की समाप्ति के साथ में रूट डायवर्जन को खत्म किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दो जगहों पर पूजा करने के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किंग के बंदोबस्त किए गए हैं।
ये रहेगा रूट डायवर्जन का प्लान
तीन दिन तक रूट डावर्जन लागू रहेगा। बड़े वाहनों को करहैडा, वाया राजनगर एक्सटेंशन होते हुए निकाला जाएगा। छोटे वाहनों को पुलिस बल की मौजूदगी में हिंडन पुल से भी निकाला जाएगा। इसके अलावा शहर भर में जाम से निपटारे के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ सिविल पुलिस और होमगार्डों की भी मदद ली जाएगी। वहीं हिंडन बैराज पर आवागमन ठप्प रहेगा, यहां से निकलने के लिए कनावनी पुलिया पुश्ता रोड से सीधा प्रताव विहार निकलना पड़ेगा।
दो जगहों पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
छठ पूजा के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दो जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेरठ तिराहे की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क की पार्किंग में खड़ा करना होगा। जबकि मोहन नगर की तरफ से आने वाले लोग अपने वाहन आला हजरत हज हाउस में पार्क करेंगे।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता बंदोबस्त
छठ पूजा के लिए पुलिस, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी ने बताया कि सभी विभागों का इसमें सहयोग रहेगा। सिविल डिफेंस के लोग भी ट्रैफिक को संभालने में मदद करेंगे।
Updated on:
23 Oct 2017 05:38 pm
Published on:
23 Oct 2017 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
