
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डीजे के तेज आवाज से परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती का कहना है कि डीजे की आवाज काफी तेज थी, जिसके कारण उन्हें और आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों को भी हो रही थी। युवती का नाम प्रतिभा है और वह विजयनगर के सेक्टर-5 में अपने परिवार के साथ रहती है।
प्रतिभा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि डीजे की तेज आवाज के कारण उनकी मां को माइग्रेन की बीमारी हो गई। इसके अलावा तेज आवाज और कंपन के कारण खिड़कियों के शीशों में दरार आ चुकी है। उन्होंने एसीपी कोतवाली को शिकायत के साथ इस घटना की वीडियो भी उपलब्ध कराई है ताकि उनकी स्थिति को गंभीरता से समझा जा सके।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है और डीजे चलाने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। डीजे की तेज आवाज लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में पुलिस की इस मामले में एक्शन लेगी ताकि नागरिकों को इससे राहत मिल सके।
Published on:
20 Dec 2024 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
