
गाजियाबाद ( ghazibad ) कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को न्यायालय के दाे जज की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। इसे फैलने के रोकने के उद्देश्य से सोमवार को जिला न्यायालय को बंद रखने का निर्णय किया गया। यही कारण रहा कि साेमवार काे गाजियाबाद कोर्ट में कोई न्यायिक कार्य नहीं हाे सका।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिला न्यायालय में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीश प्रसाद तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन पूनम सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद न्यायालय प्रशासन ने सोमवार को न्यायालय बंद रखने का निर्णय किया है। आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है यदि आंकड़ों की बात की जाए तो प्रतिदिन 100 से 150 के बीच कोविड-19 संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं।
कोविड-19 संक्रमण आम से लेकर आज तक के लोगों को अपनी गिरफ्त में लगातार ले रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों की स्थिति पर नजर डालें तो साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, उनकी पत्नी, बच्चे व परिवार के सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। अतुल गर्ग कई दिन तक एक निजी अस्पताल में भर्ती रहे थे हालांकि उन्होंने कोरोना का मात दे दी और शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
रविवार को वह अपने कनावनी स्थित फार्म हाउस में एकांतवास क्वॉरेंटाइन हो गए हैं, और फोन के जरिए ही अपने शुभचिंतकों को अपना हाल बता रहे हैं। उनके संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट कराए जाने की सलाह भी दे रहे हैं भले ही वह फार्म हाउस पर क्वारंटाइन में है लेकिन उनकी जिला एमएमजी अस्पताल के चिकित्सक ही देखभाल कर रहे हैं। शुक्रवार को एससीएम डॉक्टर संजय अग्रवाल तथा शनिवार को मोदीनगर एसडीएम आदित्य प्रजापति भी कोरोना पाजिटिव ( Corona virus ) पाए गए हैं। अब तक तक कोविड-19 की चपेट में आये लोगों का आंकड़ा देखते हुए साफ तौर पर जाहिर होता है कि कोविड-19 संक्रमण आम से लेकर खास तक के लोगों पर भी हावी है। आज न्यायालय परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है और यह पूरी तरह काम बंद रहेगा।
Updated on:
31 Aug 2020 06:43 pm
Published on:
31 Aug 2020 06:35 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
