
Heavy Rain: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, राजस्थान पर बने डिप्रेशन से 19 जिलों में भारी बारिश का Alert, तेज आंधी की संभावना
Heavy Rain: पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। पाकिस्तान के मध्य भागों पर अच्छे से बने निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 6 अगस्त की शाम तक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो समुद्र तल पर पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर आगरा, वाराणसी, गया, जमशेदपुर, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। ऊपर बताया गए निम्न दबाव क्षेत्र से पूर्व-पश्चिम ट्रफ औसत समुद्र तल से 0.9 और 5.8 किमी के बीच उत्तर ओडिशा तक चल रही है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रही है। उत्तर-पूर्व असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। मध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ दक्षिण गुजरात से उत्तरी केरल तट तक चलती है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर और लखनऊ में अगले पांच दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे। इस बीच सात से 11 अगस्त के बीच तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि छह अगस्त को यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार सात अगस्त को झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी है।
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
संबंधित विषय:
Updated on:
07 Aug 2024 08:39 am
Published on:
06 Aug 2024 04:09 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
