5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

डासना स्थित देवी मंदिर में सो रहे पुजारी पर दिन निकलते ही चाकुओं से हमला कर दिया गया। आरोप लगाया जा रहा है कि हमलावर मंदिर के मुख्य पुजारी पर हमला करने आए थे।

2 min read
Google source verification
mndir.jpg

मंदिर

गाजियाबाद ( ghazibad news ) डासना स्थित देवी मंदिर परिसर में सो रहे एक पुजारी को अल सुबह चाकुओं से गोद दिया गया। साधु को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर में मौजूद यती नरसिंहानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अनिल का आरोप है कि हमलावर उनके गुरु यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज की हत्या करने आए थे लेकिन वह नहीं मिले तो मंदिर में ठहरे हुए मूल रूप से बिहार के रहने वाले नरेश आनंद सरस्वती महाराज को चाकुओं से गोद दिया गया। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार यूपी में खत्म करेगी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी, जानें कब होगा ऐलान

मूलरूप से दरभंंगा बिहार के रहने वाले नरेश आनंद सरस्वती महाराज अक्सर डासना स्थित देवी मंदिर में आते रहते हैं। सोमवार को भी वह किसी कार्य से मंदिर में आए थे और रात को मंदिर परिसर में ही सो रहे थे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे कुछ हमलावर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और मंदिर में सो रहे नरेश आनंद सरस्वती महाराज पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिया। मंदिर में मौजूद अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली और मौके पर दौड़े तो हमलावर फरार हो गए । बड़ी बात यह है कि मंदिर परिसर में पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं बावजूद इसके यह बड़ी घटना घट गई । आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में नरेश आनंद सरस्वती महाराज को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उनकी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ सांसद को धमकी, पांच करोड़ रुपए नहीं दिए तो बम से उड़ा देंगे

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज के शिष्य अनिल ने बताया कि कई बार उनके गुरु यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज की हत्या किए जाने की धमकी मिल चुकी है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे कुछ बदमाश मंदिर परिसर में घुसे और वहां सो रहे मूल रूप से दरभंगा बिहार के रहने वाले नरेश आनंद सरस्वती महाराज को चाकुओं से गोद डाला। आरोप है कि हमलावर यती नरसिंहानंद सरस्वती महाराज की हत्या करने आए थे। जब वह नहीं मिले तो नरेश आनंद सरस्वती को चाकुओं से गोदा गया। अनिल का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना पुलिस कर्मियों की लापरवाही से घटी है। क्योंकि पुलिसकर्मी भी मंदिर परिसर में तैनात थे उसके बाद भी यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 10 हजार से ज्यादा बेघर परिवारों को देगी जमीन, खेती के लिए आवंटित होगी 1.26 हेक्टेयर जमीन

उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा का कहना है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मंदिर में सो रहे एक पुजारी पर चाकू से हमला किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में कई पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Top News : यूपी में इन 39 जातियों को ओबीसी में शामिल करने की तैयारी, सर्वे का काम शुरू, वीकेंड लॉकडाउन खत्म करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें: थाने के बाहर पति ने दिया तीन तलाक, नहीं हुई कार्रवाई


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग