
रविवार को गाजियाबाद में सीएम से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मिलने का कार्यक्रम था। उनसे मिलने के लिए सभी वहां पहुंचे भी। लेकिन कलेक्टर साहब ने कुछ ऐसा कर दिया की सभी नेता वहां से नाराज होकर लौट गए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है। जिसमें यह गाजियाबाद के जिलाधिकारी के नाम एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मिलने का कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन डीएम ने उन्हें लाइन में खड़ा कर दिया। जिससे सभी ने खुद को अपमानित महसूस किया और वहां से वापस चले गए।
लौटाए चाय के पैसे
पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने सबको चाय पिलाई। चिट्ठी के साथ 50 रूपए प्रति चाय के हिसाब से 700 रूपए भी भेजे गए हैं। अब सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी तेजी के साथ वायरल हो रही है। वायरल चिट्ठी की पुष्टि पत्रिका नहीं करता।
Published on:
25 Dec 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
