19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: उपद्रवी, असामाजिक तत्व न करें शरारत, अगले निर्देश तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

Highlights . Citizen Amendment Bill को लेकर प्रशासन बरते हुए हैं सतर्कता . अगले निर्देश तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद. जिले में लागू है धारा—144  

less than 1 minute read
Google source verification
cab-1576434553.jpg

गाजियाबाद। Uttar Pradesh के गाजियाबाद जिले में नागरिकता संशोधन बिल (Citizen Amendment Bill) को लेकर शासन और प्रशासन सतर्कता बरते हुए हैं। जिससे देखते हुए डीएम ने इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद कर दी हैं। डीएम अजय शंकर पांडेय ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

citizen amendment bill के विरोध में देशभर में लोग धरने प्रदर्शन कर रहे है। दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में हिंसा भी हुई है। वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आई है। जिन्हें देखते हुए यूपी सरकार पूरे मामले में नजर टिकाए हुए है। शासन और प्रशासन की तरफ से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। वहीं, कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अफसरों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।

डीएम अजय शंकर पांडेय ने सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सभी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। वहीं, जिले में धारा-144 भी लागू है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कमेंट व भडकाउ भाषण पोस्ट करने वालों पर पहले से ही नजर रखी जा रही है।