
गाजियाबाद। Uttar Pradesh के गाजियाबाद जिले में नागरिकता संशोधन बिल (Citizen Amendment Bill) को लेकर शासन और प्रशासन सतर्कता बरते हुए हैं। जिससे देखते हुए डीएम ने इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद कर दी हैं। डीएम अजय शंकर पांडेय ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
citizen amendment bill के विरोध में देशभर में लोग धरने प्रदर्शन कर रहे है। दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में हिंसा भी हुई है। वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आई है। जिन्हें देखते हुए यूपी सरकार पूरे मामले में नजर टिकाए हुए है। शासन और प्रशासन की तरफ से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। वहीं, कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अफसरों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।
डीएम अजय शंकर पांडेय ने सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सभी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। वहीं, जिले में धारा-144 भी लागू है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कमेंट व भडकाउ भाषण पोस्ट करने वालों पर पहले से ही नजर रखी जा रही है।
Updated on:
19 Dec 2019 10:28 pm
Published on:
19 Dec 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
