Ghaziabad: उपद्रवी, असामाजिक तत्व न करें शरारत, अगले निर्देश तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद
गाज़ियाबादPublished: Dec 19, 2019 10:28:13 pm
Highlights
. Citizen Amendment Bill को लेकर प्रशासन बरते हुए हैं सतर्कता
. अगले निर्देश तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
. जिले में लागू है धारा—144
गाजियाबाद। Uttar Pradesh के गाजियाबाद जिले में नागरिकता संशोधन बिल (Citizen Amendment Bill) को लेकर शासन और प्रशासन सतर्कता बरते हुए हैं। जिससे देखते हुए डीएम ने इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद कर दी हैं। डीएम अजय शंकर पांडेय ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।