28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी बाहुबली डीपी यादव की बोलती थी तूती, अब पुलिस ने गृहनगर पहुंचते ही उल्टे पांव भगाया, नहीं हो सका इलाज

लोकसभा चुनाव से पहले इस बाहुबली नेता को पुलिस ने शहर ने निकाला

2 min read
Google source verification
DP yadav

कभी बाहुबली डीपी यादव की बोलती थी तूती, अब पुलिस ने गृहनगर पहुंचते ही उल्टे पांव भगाया, नहीं हो सका इलाज

गाजियाबाद. कभी सांसद होने के साथ ही लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों में रसूख रखने वाले बाहुबली नेता डीपी यादव की इन दिनों जमकर दुर्गति हो रही है। हालत ये है कि अब वह अपने गृहनगर गाजियाबाद में इलाज भी नहीं मिल पा रहे हैं। तबीयत खराब होने पर जब वे कोर्ट से आदेश लेकर इलाज के लिए गाजियाबाद के नेहरूनगर के एक नामी अस्पताल में भर्ती हुए तो भनक लगते ही पुलिस ने डीपी यादव को जिले से वापस भिजवा दिया। प्रशासन ने चुनाव की बात कहते हुए आनन-फानन में सीबीआई को पत्र लिख दिया। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने देहरादून जेल प्रशासन की अभिरक्षा में उसे जिले की सीमा से बाहर भिजवा दिया।

सीएम और डिप्टी मौर्या पूरा जोर लगाने के बाद भी जिसे नहीं हरा पाए, अखिलेश ने उसे फिर उतारा

चुनाव प्रभावित करने की आशंका

बताया जाता है कि डीपी यादव के गाजियाबाद में होने की सूचनामिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, गाजियाबाद के राजनगर के रहने वाले डीपी यादव की एक वक्त में वेस्ट यूपी में तूती बोलती थी। इसी आशंका के मद्दे नजर पुलिस खौफ में आ गई कि गाजियाबाद में रहकर इलाज के बहाने वह आपराधिक गतिविधियां संचालित कर सकते हैं। जैसे ही पुलिस को इस सूचना की पुष्टि हुई तो इसके बाद एसएसपी ने सीबीआई डायरेक्टर को पत्र लिखा। एसएसपी ने अपने पत्र में आशंका जताई कि आगामी चुनाव को वह प्रभावित कर शांति-व्यवस्था में खलल डाल सकता है। इस पर संज्ञान लेकर उसे तुरंत जेल भिजवाने के आदेश दिए गए।

पीएम मोदी के इस मंत्री को नाराज लोगों ने गांव से उल्टे पांव भगाया तो BJP ने बदल दी सीट !

एम्स से गाजियाबाद करवा था रेफर

गौरतलब है कि डीपी यादव को लेकर देहरादून जेल प्रशासन 14 मार्च को दिल्ली एम्स पहुंचा था। इस दौरान डीपी यादव ने दलील दी कि उसकी अक्टूबर-2018 में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई थी। इससे पहले भी इसी अस्पताल में इलाज की दुहाई देकर यादव ने एम्स से खुद को रेफर करा लिया और 14 मार्च की दोपहर दो बजे नेहरूनगर स्थित अस्पताल पहुंच गए। बताया जाता है कि वह सर्जरी के बाद हो रही दिक्कतों के सिलसिले में यहां आये थे। लेकिन पुलिस ने 15 मार्च की दोपहर उसे अस्पताल से छुट्टी दिलवाकर वापस जेल भिजवा दिया।