सहायक खाद्य आयुक्त रामनरेश ने कहा कि प्रशासन के साथ फूड विभाग की टीम थी। पता चला था कि नामी कापनियों के घी के डिब्बों में सोसायटी के फ्लैट से मार्केट की दुकान पर घी लाया जाता था और उससे नकली मिठाई तैयार हो रही थी। दुकानदार ने आरोपों से इनकार किया है। हालांकि मौके पर जो बच्चा काम कर रहा था, उसने सारी पोल खोल दी है।