24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस त्‍यौहार मिठाई जरा संभलकर खाएं

गाजियाबाद में मार्केट में पकड़ा गया नकली देसी घी

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jul 31, 2017

nakli ghee

nakli ghee

गाजियाबाद।
जिले के विजयनगर इलाके के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी की एक मार्केट में प्रशासन और फूड विभाग ने छापा मारा है, जहां पर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया है। नामी कंपनियों के नाम से यह घी पैक भी किया जा रहा था। प्रशासन को यह सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।


मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी की मार्केट के पास बने एक फ्लैट में गोदाम बनाया गया था, जहां पर यह घी बन रहा था। यहां पर नकली मसाले भी तैयार किए जा रहे थे। आने वाले
रक्षाबंधन
के त्‍यौहार के मौके पर इस नकली घी से कई तरह की मिठाइयां तैयार होने वाली थी। यही नहीं मौके पर बाल मजदूरी भी कराई जा रही थी।




गाजियाबाद में मिलावटी घी पर रेड की गई है। पॉश एरयिा क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मिलावटी घी का यह धंधा चल रहा था। इस घी से
रक्षाबंधन
पर्व को बिगाड़ने की तैयारी थी। पॉश सोसायटी में दुकान में इस घी से नकली मिठाई बन रही थी और पास में सोसायटी के घर में घी भी बनाया जा रहा था। प्रशासन ने रेड की और यहां से नामी कंपनी के डिब्बो में से मिलावटी घी बरामद किया। यह काम एक किशोर से कराया जा रहा था। बाल मजदूरी और मिलावट के आरोप में दुकान मालिक पर कार्रवाई करके सारे माल को जब्‍त कर लिया गया है।


इनसे बनती हैं मिठाइयां


सहायक खाद्य आयुक्त रामनरेश ने कहा क‍ि प्रशासन के साथ फूड विभाग की टीम थी। पता चला था कि नामी कापनियों के घी के डिब्बों में सोसायटी के फ्लैट से मार्केट की दुकान पर घी लाया जाता था और उससे नकली मिठाई तैयार हो रही थी। दुकानदार ने आरोपों से इनकार किया है। हालांकि मौके पर जो बच्चा काम कर रहा था, उसने सारी पोल खोल दी है।


किशोर ने खोल दी पोल


वहां पर मिले किशोर ने बताया क‍ि वह दो साल से यहां पर घी का काम कर रहा है। वो विमल अग्रवाल के कहने पर यह काम कर रहा था। उसने बताया कि वह अकेले ही इन पैकेटों में पैकिंग करता है। वह नकली घी रिफाइंड, डालडा व मधूसुदन मिलाकर बनाता है।