18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे वॉट्सऐप पर मिलेगी पूरी जानकारी

पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पेंशन के लिए उनको विभागों के और जन सुविधा केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। जिले के करीब 40 हजार पेंशनधारकों को अब घर बैठे वॉट्सऐप पर ही पेंशन से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। ऐसा करने वाला गाजियाबाद प्रदेश में पहला जिला बन गया है। जहां पेंशनधारकों को हर समस्या का समाधान उनके वॉट्सऐप पर मिलेगा।

2 min read
Google source verification
whatsapp_msg.jpg

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के पेंशनधारकों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला कल्याण विभाग ने बहुत बड़ी पहल की है। विभाग ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है। जिससे पेंशनधारकों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान घर बैठे हो सकेगा। इस सॉफ्टवेयर के तैयार हो जाने के बाद पेंशनधारकों को जन सुविधा केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। पेंशनधारकों के वॉट्सऐप मैसेज से उनको पेंशन से जुड़ी जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। ऐसा करने वाला गाजियाबाद राज्य का पहला जिला बन जाएगा। जो पेंशनधारकों की समस्याओं को घर बैठे हल कर सकेगा।

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे लोग

आए दिन आती रहती हैं कुछ न कुछ समस्याएं

पेंशनधारकों के सामने पेंशन को लेकर आए दिन कोई न कोई छोटी-बड़ी समस्याएं आती रहती हैं। जिस कारण उनकी पेंशन भी रोक ली जाती है और पेंशन समय से खाते में नहीं आ पाती। इसके लिए उन्हें संबंधित विभाग और जन सुविधा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यहां तक कि कई बार तो पेंशन दो से तीन महीने तक लेट हो जाती है। लेट होने का कारण भी उन्हें पता तक नहीं चल पाता, लेकिन जिला महिला कल्याण विभाग की इस नई पहल से पेंशनधारकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वॉट्सऐप पर आएगा मैसेज, समस्याओं का होगा समाधान

पेंशनधारक की जो भी समस्याएं होंगी, वह विभाग के वॉट्सऐप नंबर पर लिखकर भेज देगा। इसके कुछ ही देर बाद मैसेज भेजने वाले को उसका उत्तर मिल जाएगा। अगर उसमें कोई कमी होगी तो यह भी वॉट्सऐप मैसेजे के माध्यम से बता दिया जाएगा। इसी के साथ ही समस्या समाधान करने की विभाग की ओर से कोशिश की जाएगी। अगर कोई कमी पेंशनधारक की ओर से होगी तो वह उसे बता दी जाएगी। जिसे पूरा करने के करने के बाद पेंशन सुचारू हो सकेगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा ने बताया कि निजी कंपनी के माध्यम से ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है। जिसमें पेंशनधारक अपनी पेंशन का स्टेटस जान सकेंगे। इसके लिए उनको अपने वाटसएप नंबर को रजिस्टर्ड कराना होगा। इसके बाद एक वॉट्सऐप मैसेज करने पर ऑटोमेटिक पेंशन का स्टेटस मिल जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के दौरान करना होगा ये काम

पेंशनधारक को रजिस्ट्रेशन के दौरान बैंक का खाता नंबर और पंजीकरण नंबर भेजना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद पेंशन धारक की जो भी समस्या होगी उसे वॉट्सऐप नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद पेंशनधारक के वॉट्सऐप नंबर पर उसके पेंशन की पूरी अपडेट डिटेल पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें : रिश्ते हुए शर्मसार: बेटे ने मां के साथ किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग